विजय मिश्र के दामाद की 35 करोड़ की इमारत कुर्क

विजय मिश्र के दामाद की 35 करोड़ की इमारत कुर्क

Action Against Mafia Vijay Mishra

Action Against Mafia Vijay Mishra

Action Against Mafia Vijay Mishra: माफियाओं के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चाबुक तेजी से चल रहा है. इसी सिलसिले में प्रयागराज के अल्लापुर में पू्र्व विधायक विजय मिश्रा के दामाद हरिशंकर मिश्रा के नाम पर दर्ज 35 करोड़ 5 लाख रुपए की कीमत के हॉस्पिटल की प्रॉपर्टी को पुलिस ने कुर्क कर दिया. भदोही पुलिस में अल्लापुर पहुंचकर यह कार्रवाई की. पुलिस का कहना है कि यह संपत्ति अपराध से अर्जित की गई थी.

भदोही से प्रयागराज पहुंची ज्ञानपुर थाने की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत यह कार्रवाई की. पुलिस के मुताबिक, 35 करोड़ रुपए के लागत वाले इस हॉस्पिटल को अपराध से अर्जित संपत्ति से ज्ञानपुर के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने अपने दामाद हरिशंकर मिश्रा के नाम पर खरीदा था. प्रयागराज शहर के अल्लापुर में स्थित यह बिल्डिंग पुराने साकेत हॉस्पिटल के नाम से शुमार थी. विजय मिश्रा इस समय जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ भदोही और प्रयागराज सहित यूपी के कई जिलों में विभिन्न आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

प्रयागराज में विजय मिश्रा की संपत्तियों पर चला चाबुक

भदोही पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की. बड़ी संख्या में फोर्स के साथ अल्लापुर पहुंची भदोही पुलिस ने माफिया विजय मिश्र के इस करोड़ों की संपत्ति को कुर्क कर दिया. साथ ही मुनादी भी कराई गई. इसके पहले माफिया के कई करीबियों के साथ ही बेटी सीमा मिश्रा और भतीजे पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा की भी करोड़ों की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. यह सभी संपत्ति प्रयागराज शहर के विभिन्न इलाकों में है. पुलिस के अनुसार, माफिया की यह सारी संपत्ति आपराधिक कृत्य से बनाए गए धन से अर्जित की गई है.

अब तक विजय मिश्रा की 75 करोड़ की संपत्ति कुर्क

भदोही डीएम के आदेश पर पुलिस ने यह करवाई की. विजय मिश्रा की अब तक 75 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क हो चुकी है. प्रयागराज में इसके पहले अल्लापुर इलाके में अपराध से अर्जित की गई विजय मिश्रा की 17 करोड़ 30 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर लिया था. इस दौरान बाकायदा डुगडुगी बजाकर इसकी जानकारी भी सार्वजनिक की गई थी.

यह पढ़ें:

Sitapur: होली के दिन पुजारी की गला काटकर हत्या, मंदिर में खून से लथपथ मिला शव

अयोध्या: राम मंदिर परिसर में हादसा, सुरक्षा में तैनात PAC जवान को लगी गोली

प्रयागराज में उमेश पाल के घर के पीछे धमाका, बमबाजी का आरोप; तीन संदिग्‍धों से पूछताछ जारी