छांगुर बाबा के धर्मांतरण रैकेट का नेटवर्क उत्तराखंड में भी मिला, युवती से पूछताछ, युवक को साथ ले गई यूपी एटीएस

Conversion Mastermind Chhangur Baba

Conversion Mastermind Chhangur Baba

देहरादून: Conversion Mastermind Chhangur Baba: हाई-प्रोफाइल धर्मांतरण सिंडिकेट के मुख्य आरोपी छांगुर को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. छांगुर का जाल कहां-कहां तक फैला है, इसका खुलासा लगातार हो रहा है. छांगुर (Chhangur) का बलरामपुर-मुरादाबाद कनेक्शन तो पहले ही सामने आ चुका है. अब देहरादून कनेक्शन भी सामने आया है. इस पूरे मामले की जांच में जुटी UP ATS की टीम ने देहरादून से एक पुरुष और एक महिला को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है. इनका प्लान क्या था, इसकी जांच की जा रही है.

देहरादून पुलिस कर रही छांगुर मामले की जांच

देहरादून के SSP अजय सिंह ने कहा कि UP ATS की टीम को इन दोनों व्यक्तियों का छांगुर से कनेक्शन होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. पुलिस को इस मामले में और लोगों के भी शामिल होने का शक है. इसीलिए देहरादून पुलिस भी अब UP ATS के साथ छांगुर मामले की जांच कर रही है. 

खुल रहीं छांगुर के काले कारनामों की परतें

जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के काले कारनामों की परतें लगातार खुल रही हैं. ईडी ने बलरामपुर के उतरौला में गुरुवार को छापेमारी कर यहां पर ताजुद्दीन कांप्लेक्स के रहस्य से पर्दा उठा दिया. करोड़ों रुपये के निवेश से बने इस कांप्लेक्स की जमीन छांगुर ने नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर करीब छह साल पहले खरीदी थी.

छांगुर का मुरादाबाद कनेक्शन जानिए

इस बीच छांगुर का मुरादाबाद कनेक्शन भी सामने आया था.कहा जा रहा है कि छांगुर बाबा का मुरादाबाद के बिलारी तहसील में भी नेटवर्क मौजूद है और छांगुर ने मुरादाबाद में दानवीर नाम के व्यक्ति को धमकाया था.साल 2020 से 2024 तक छांगुर ने अवैध कब्ज़ा करने वाले मुस्लिम दुकानदारों की शिकायत करने पर दानवीर नाम के व्यक्ति को धमकाया था. दानवीर ने 7 अक्टूबर 2024 को एक कार्यक्रम में पहुंचे समाज कल्याण विभाग मंत्री असीम अरुण को पत्र देकर उसकी शिकायत की थी.

अवैध धर्मांतरण रैकेट का मास्टरमाइंड है छांगुर

जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण रैकेट का मास्टरमाइंड माना जाता है. वह बलरामपुर जिले का है और उसका असली नाम करीमुल्ला शाह है. हाल ही में जलालुद्दीन, उसके बेटे महबूब और साथी नवीन उर्फ जमालुद्दीन और नीतू उर्फ नसरीन को उप्र एटीएस द्वारा गिरफ्तार किया गया और  ये चारों फिलहाल जेल में हैं.