आसमान से गिरे खजूर में अटके ! खुदकुशी करने के लिए नदी में कूदा शख्स मगर हुआ कुछ ऐसा कि Viral हो गया Video
Stuck on a Palm Tree that Fell from the Sky
Stuck on a Palm Tree that Fell from the Sky: ‘आसमान से गिरा खजूर में अटका’ वाली कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी. यह कहावत यूपी के उन्नाव जिले में असल में देखने को मिली, जहां एक युवक आत्महत्या करने के इरादे से नदी में कूद गया. लेकिन वह नदी में उगी जलकुम्भी में फस गया. रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने रस्सी की मदद से युवक को बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इस घटना का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ है.
घटना एफ 84 थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक, तालिबपुर गांव निवासी सुरेश (35 साल) पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव से जूझ रहा था. जिसके चलते वो शनिवार के दिन घर से निकला. कल्याणी नदी के पुल पर पहुंचा. फिर पुल से नीचे कूद गया.
स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
यह नजारा देखकर आसपास मौजूद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जबकि कुछ अन्य लोगों बिना समय गंवाए नदी में कूद पड़े और रेस्क्यू अभियान चलाया और सुरेश को बाहर निकाला.
रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक को नदी से बाहर निकाला
वीडियो मे साफ देख सकते हैं कि रस्सी की मदद से एक आदमी नदी मे उतरा और रस्सी के दूसरे छोर से सुरेश को रस्सी से बांधा. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद सुरेश को नदी से बाहर निकाला.
डॉक्टर ने किया इलाज युवक खतरे से बाहर
सुरेश को जब नदी के बाहर निकाला गया तो वह बेहोशी की हालत में था. ग्रामीण युवक को पास के अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसका इलाज किया. बहरहाल युवक खतरे के बाहर है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं जरूर दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कुदरत भी नहीं चाहती कि ये इंसान सुसाइड करे. दूसरे ने लिखा- गजब है भैया, किस्मत ने बचा लिया. एक अन्य ने लिखा- जाको राखे साईयां, मार सके ना कोय.