54 वर्ष बाद आज खुलेगा बांकेबिहारी मंदिर का तोषखाना, अफसरों की टीम देखेगी खजाने में क्या है?

Banke Bihari Mandir

Banke Bihari Mandir

Banke Bihari Mandir: विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर से कल कई रहस्यमई राज खुलने वाले हैं क्योंकि कल ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के अंदर जो होने वाला है. वह काफी सालों बाद देखने को मिलेगा. जी हां विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में कल वह होगा जिसका सबको इंतजार था. जो कमरा बरसों से बंद हैं उसे कल खोला जाएगा.

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के खजाने वाले कमरे की जो की काफी सालों से बंद है. लेकिन अब उसके अंदर क्या राज है. उसके अंदर क्या छिपाहुआ है. इसकी जानकारी कल खुलने पर हो जाएगी. तोष खाने में कई तरह के आभूषण सोने-चांदी के असाला और भी कई कीमती वस्तु हैं जो अंदर बंद हैं.

बांके बिहारी मंदिर का खुलेगा खजाना

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की देखरेख में मंदिर का कार्य हो रहा है, जिसमें हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी द्वारा 29 सितंबर को बांके बिहारी मंदिर का तोष खाना खोलने का निर्णय लिया गया था. जिसके बाद यह कब खोला जाएगा, इसको लेकरर मंथन हो रहा था और कार्रवाई की जा रही थी. लेकिन अब इसका समय आ गया है और मंदिर में भी इसके पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं.

एक बजे खोला जाएगा तोष खाना

मंदिर के अंदर जो पोस्टर चस्पा हुए हैं और जो आदेश जारी हुआ है उस आदेश को लिखा गया है. आदेश में साफ कहा गया है कि कल दोपहर 1 बजे जब मंदिर बंद हो जाएगा, उसके बाद ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के खजाने वाला कमरा खोला जाएगा. जिसमें बताया गया है कि कई तरह के आभूषण सोने-चांदी और भी कई तरह की कीमती वस्तु हैं जो अंदर बंद हैं.

मंदिर में लगे जगह-जगह पोस्टर

वहीं जानकारी देते हुए ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के गोस्वामी रजत ने कहा कि कल मंदिर के अंदर जो गर्भ गृह के बगल वाला कमरा है उसे खोला जाएगा. यह कमरा काफी सालों से बंद है. कमरे को खोलने के लिए आदेश भी मंदिर में जारी कर दिए हैं और पोस्टर लगा दिए गए हैं. अब देखना होगा कि कल क्या होता है. क्योंकि अभी तक इसमें किसी भी गोस्वामी को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है.