नोएडा में 550 किलो नकली खोया-पनीर पकड़ा गया: 4 नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए, त्योहारों से पहले खाद्य विभाग छापेमारी

550 kg of fake khoya-paneer seized in Noida

550 kg of fake khoya-paneer seized in Noida

550 kg of fake khoya-paneer seized in Noida: खाद्य विभाग की सख्ती के बाद भी मिलावटखोर लगातार मिलावटी व दूषित खाद्य पदार्थों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा में खपाने का प्रयास कर रहे हैं. गुरुवार को भी विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में मिलावटी और दूषित पनीर और खोया पकड़ा है. टीम ने 100 किग्रा पनीर और 450 किग्रा खोया को मौके पर नष्ट कराया. खोया अलीगढ़ से दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करने के लिए लाया जा रहा था. नष्ट कराए गए पनीर और खोया का एक-एक नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है.

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी सय्यद इबादुल्लाह, विशाल गुप्ता और अमर बहादुर सरोज की टीम ने सूरजपुर स्थित सोनू पनीर भंडार की जांच की. यहां से पनीर व खोया का एक-एक नमूना लिया गया है. 100 किग्रा पनीर दूषित अवस्था में मिला, जिसे तत्काल मौके पर नष्ट कराया गया.

450 किग्रा खोया नष्ट

वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय बहादुर पटेल और रविन्द्र वर्मा की टीम ने जेवर टोल प्लाजा पर अलीगढ़ से आ रहे एक वाहन को रोका. वाहन कौशल कुमार शर्मा का था, जिसमें खोया था. मौके पर की गई जांच में खोया मानकों पर खरा नहीं उताया. नमूना लेने के बाद 450 किग्रा खोया को वहां नष्ट करा दिया गया.

दिवाली तक अभियान जारी रहेगा

उन्होंने बताया कि नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद इनके खिलाफ वाद दायर किया जाएगा. वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मालती ने दनकौर स्थित शिव नमकीन भंडार से नमकीन का एक नमूना लिया है. उन्होंने बताया कि दिवाली तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा. किसी भी स्तर पर मिलावटखोरों को छोड़ा नहीं जाएगा.