ऑनलाइन गेम की लत से कर्ज में डूबा; लोन चुकाने के लिए मां की हत्या कर चोरी किये थे जेवर, कातिल बेटा गिरफ्तार

Lucknow PGI Renu Yadav Murder Case
Lucknow PGI Renu Yadav Murder Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी मां की हत्या कर दी. दरअसल, युवक को ऑनलाइन गेम खेलने का आदी है. ऑनलाइन गेम खेलने के लिए उसको पैसों की जरूरत थी. उसने घर में रखे गहने चुराने की कोशिश की लेकिन उसकी मां ने उसे देख लिया. चोरी करते हुए पकड़े जाने पर उसने मां की हत्या कर दी और फिर डकैती की साजिश रची. हालांकि पुलिस पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, मामला राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र का है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. सर्विलांस प्रकोष्ठ और साउथ जोन क्राइम टीम की संयुक्त टीम ने फतेहपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोप के पास से चोरी किए हुए सोने के गहने और अन्य कीमती सामान बरामद हुआ है.
पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि तीन अक्टूबर को आरोप निखिल यादव के पिता ने पीजीआई थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस की दी शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी रेनू मायके से घर आई थीं. उनके बेटे ने उन्हें फोन करके बताया था कि उनकी पत्नी को किसी ने मार दिया है और उनके बेटे को भी पीटा है. वहीं आरोपी के पिता जब घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. जबकि पत्नी मृतक अवस्था में पड़ी हुई थीं.
पुलिस जांच में सामने आया सच
शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने मामले की जांच के दौरान घटना स्थल से सबूत एकत्र किए और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. जिसके आधार पर पुलिस को शक हुआ कि निखिल ने ही अपने मां की हत्या की है.
आरोपी गिरफ्तार
निखिल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह ऑनलाइन गेम खेलने का आदी है और इसी वजह से उस पर बहुत सारा कर्ज हो गया था. कर्ज को चुकाने के लिए उसने घर में रखे गहने चुराने की साजिश रची थी. लेकिन चोरी करने के दौरान उसकी मां ने जब उसे पकड़ लिया तो उसने मां की हत्या कर दी. वहीं इस पूरे मामले को डकैती का रूप देने के लिए घर का सारा सामान फैला दिया और तोड़फोड़ भङी की थी.