मुरादाबाद में हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष की हत्या, ताबड़तोड़ गोलियों से थर्राया इलाका
Hindu Samaj Party District President Murdered in Moradabad
Hindu Samaj Party District President Murdered in Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां हिंदू समाज पार्टी के पार्टी के नेता की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. परिजनों ने इस मामले में कुछ लोगों पर हत्या का शक जताया है.
मुरादाबाद के करूला क्षेत्र में दस सराय चौकी के पीछे, संभल रोड पर रविवार शाम अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान कमल चौहान के तौर पर हुई है, जो कि कटघर थाना क्षेत्र के डबल फाटक स्थित संजय नगर का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि वह हिंदू समाज पार्टी में पदाधिकारी भी था. घटना को लेकर परिजन और स्थानीय लोगों में काफी रोष है.
युवक की गोली मारकर हत्या
हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी सतपाल अंतिम और एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह भी मौके पर पहुंचे थे. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शाम 6 बजे के आसपास कमल अपने घर के तरफ जा रहे थे. इस दौरान उनके ऊपर अटैक हुआ है, उन्हें दो गोली लगी थी. तत्काल कमल को नजदीकी अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक कमल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लि भेज दिया है.
हमलावरों की तलाश में पुलिस
परिवार ने पुलिस की पूछताछ में कुछ लोगों पर हत्या का संदेह जताया है. परिवार वालों से तहरीर ली जा रही है. बताया जा रहा है कि कमल की कुछ लोगों के साथ रंजिश चल रही थी. ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि उन्हीं लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हमलावरों में सनी उर्फ सोनू दिवाकर का नाम सामने आया है. सोनू दिवाकर का अपराधिक इतिहास भी रहा है. वहीं, मृतक कमल चौहान भी अपराधिक रिकॉड था.
सोनू और कमल के बीच काफी दिनों से बर्चस्व की लड़ाई थी. पुलिस ने टीमें गठित कर सोनू दिवाकर को पकड़ने में लगाया है. घटना के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है.