इलाहाबाद हाईकोर्ट में जजों के रूप में दो वकीलों की नियुक्ति को मंजूरी, अधिसूचना जारी

Judge In Allahabad High Court
Judge In Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में दो वकीलों, अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ला, की नियुक्ति की गई है. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शनिवार को यह जानकारी दी. हाईकोर्ट कॉलेजियम ने इस साल 25 मार्च को हुई बैठक में अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ला को इलाहाबाद हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की थी.
अर्जुन राम मेघवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का इस्तेमाल करते हुए, भारत के प्रधान न्यायाधीश से परामर्श के बाद, अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ला को इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है.
न्यायाधीशों के स्वीकृत पदों की संख्या 160
मौजूदा समय में इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के स्वीकृत पदों की संख्या 160 है, जबकि वहां 84 न्यायाधीश तैनात हैं. अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ला की नियुक्ति से इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या 86 हो जाएगी.
दो वकीलों की न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति
कॉलेजियम की सिफारिश पर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय ने नियुक्तियों को औपचारिक रूप देते हुए अमिताभ राय और राजीव लोचन शुक्ल की न्यायाधीश के रूप नियुक्ति की और अधिसूचना जारी कर दी. इलाहाबाद हाईकोर्ट को और मजबूत करने के लिए हाल ही में गत एक सितंबर को सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 26 नामों की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है. इनमें 12 अधिवक्ता और जिला जज स्तर के 14 एचजेएस न्यायिक अधिकारी हैं. यह सिफारिश केंद्र सरकार के पास विचाराधीन है.
ये सभी जज हो चुके हैं रिटायर
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में ऐसे जजों की भी फेहरिस्त रही है, जिन्होंने काम को मिशन के तौर पर किया. कई नाम ऐसे हैं, जिन्होंने एक दिन में 500 से 700 मुकदमे निपटाने का कीर्तिमान बनाया है. इनमें प्रमुख रूप से जस्टिस बीके नारायण, जस्टिस शशिकांत गुप्ता, जस्टिस रवींद्र, जस्टिस सुधीर अग्रवाल, जस्टिस अरुण टंडन, जस्टिस बीके शुक्ला, जस्टिस तरुण अग्रवाल शामिल रहे हैं. ये सभी जज अब रिटायर हो चुके हैं.