चाईबासा में नक्सलियों से मुठभेड़, नक्सली कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन ढेर, 10 लाख रुपये इनाम था घोषित

Encounter With Naxalites in Chaibasa

Encounter With Naxalites in Chaibasa

रांची: Encounter With Naxalites in Chaibasa: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में रविवार की सुबह सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेलापराल जंगल में हुई. इस मुठभेड़ में भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन मारा गया है. अपटन पर झारखंड सरकार ने 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था.

बोकारो का रहने वाला था नक्सली

मारा गया नक्सली झारखंड के बोकारो जिले का रहने वाला था. चाईबासा पुलिस के अनुसार सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों ने अचानक पुलिस पर हमला कर दिया. नक्सलियों की गोलीबारी का सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. दोनों ओर से चली गोलीबारी के बीच जवानों का दबाव बढ़ता देख कई नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. हालांकि 10 लाख का इनामी नक्सली मौके पर ही ढेर हो गया.

सर्च अभियान में मिला शव

मुठभेड़ खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों के द्वारा जंगली इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सर्च के दौरान जवानों को एक नक्सली का शव मिला, जिसकी पहचान जोनल कमांडर अमित हांसदा के रूप में हुई. हांसदा के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. सुरक्षाबलों की मानें तो इस अभियान से इलाके में सक्रिय माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है.