स्कूल टाइम में 'सांची कहो' गाने पर डांस करते हुए रील बना रही थीं टीचर, खुला राज तो मचा बवाल

School Teacher Dance

School Teacher Dance

School Teacher Dance: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक शिक्षिका का नौकरी के दौरान स्कूल में डांस और गाना गाते हुए वीडियो वायरल हुआ, जिसकी सफाई देने स्वयं शिक्षिका यामिनी कौशल जिला कलेक्टर बांदा के दरबार में जा धमकी. उनसे सफाई देते हुए एक प्रार्थना पत्र पेश किया. शिक्षिका बांदा के कस्तूरबा गांधी स्कूल में पढ़ाती है. स्कूल के समय में छात्राओं के सामने शिक्षिका का फिल्मी गाने, ‘कुछ देखने की इजाजत नहीं है तुम्ही तुम निगाहों में हो’, पर रील बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ.

इस पर शिक्षिका ने अपनी सफाई पेश करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में मीडिया के माध्यम से अपना पक्ष रखा है. उसने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश रची गई है. स्कूल में छात्राओं को डांस सिखाने के लिए मेरे द्वारा वीडियो बनाया गया था, लेकिन उस वीडियो को स्कूल की वार्डन ने मेरे फोन से वायरल किया. मेरे डांस का वीडियो मुझे बदनाम करने की नीयत से सोशल मीडिया में वायरल किया गया है.

शिक्षिका ने वीडियो के संबंध में मांगी माफी

शिक्षिका ने वायरल वीडियो पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मैं शिक्षा विभाग के शिक्षक पद पर कार्यरत है. मैंने कोई ऐसा कार्य नहीं किया, जिससे आम-जनमानस और मेरे पेशे पर कोई सवालिया निशान लगे, लेकिन इसके बावजूद भी अगर किसी को बुरा लगा है तो मैं हाथ जोड़कर सभी से उस वीडियो के संबंध में माफी मांगती हूं.

शिक्षिका ने खुद को बताया निर्दोष

स्कूल की शिक्षिका ने मीडिया से भी बातचीत की और अपनी सफाई दी. अपनी सफाई में शिक्षिका ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए कहा कि मैं स्कूल की अनियमितताओं को उजागर न कर सकूं, सिर्फ इसके लिए मेरे खिलाफ वार्डन ने षड्यंत्र रचा है. वार्डन ने सरकारी खाद्य सामग्री और बच्चों के लिए जरूर की चीजों में काफी घोटाला किया है.

वहीं बताते चलें कि वायरल वीडियो का संज्ञान बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने लिया है. वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है. इसके लिए एक टीम बनाई गई है. टीम सभी बिंदुओं की जांच करके एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देगी.