किसान को खेत में मिला बड़ा सा घड़ा, लोगों को लगा अंदर होगा खजाना, फिर मिली ऐसी चीज कि सब हुए दंग

Treasure found

Treasure found

Treasure found: उत्तर प्रदेश के बदायूं में अचानक से शोर मचा. हरिओम किसान के खेत में खजाना मिला है. बात फैली तो पूरा गांव हरिओम किसान के खेत पर आ पहुंचा. किसान ने जमीन खोदी तो उसमें से एक बहुत पुराना सा घड़ा मिला. लोग बेताब थे कि इस घड़े के अंदर ऐसा क्या होगा? सभी टकटकी लगाए घड़े को देखने लगे. उसमें कुछ ऐसी चीज थी, जिसे देख लोग हैरान रह गए.

लोगों को लगा था कि घड़े के अंदर कोई खजाना होगा. मगर उसमें काली मिट्टी और कंकड़ मिले. अब यह सवाल बना हुआ है कि इतना पुराना घड़ा आखिर किसका है और यहां कैसे पहुंचा. मामला कादरचौक क्षेत्र के असरासी गांव का है. जानकारी के मुताबिक, यहां खेड़े के पास एक खेत में विशाल घड़ा मिला. घड़ा जमीन के अंदर गड़ा था. पानी सोखता देख किसान ने मिट्टी हटाई तो उसे पता चला. इसके बाद खोदाई कर उसे निकाला गया.

बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को धान की रोपाई करने के लिए पानी भरते समय किसान हरिओम उर्फ झब्बू के खेत में पुराना घड़ा दिखाई दिया. इस पर पूरे गांव में खजाना मिलने का शोर मच गया, लेकिन उसके अंदर ऐसी चीज मिली, जिसे देखकर ग्रामीण दंग रह गए.

पानी सोखता देख हटाई मिट्टी तो दिखा घड़ा

किसान हरिओम उर्फ झब्बू का खेड़े के पास खेत है. वह खेत में धान लगाने के लिए पानी भर रहा था. एक जगह पर पानी सोखता जा रहा था. यह देख किसान ने हाथ से मिट्टी हटाई तो घड़ा दिखाई दिया. हरिओम ने आसपास काम कर रहे किसानों को बुला लिया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई. किसान ने ग्रामीणों के साथ मिलकर खेत में खोदाई शुरू की तो बड़ा घड़ा निकला, जिससे देखकर लोग दंग रह गए.

घड़े से निकले काली मिट्टी और कंकड़

वहां मौजूद लोगों में यह उत्सुकता थी कि इस घड़े के अंदर खजाना या कोई रहस्यमय चीज होगी, लेकिन उसके अंदर काली मिट्टी और कंकड़ निकले. घड़े को गांव के अजीत ने अपने घर पर रख लिया है. यह घड़ा हरिओम के खेत में कैसे पहुंचा, यह सवाल बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि घड़ा काफी पुराना लग रहा है. इलाके में अब इस घड़े की खूब चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर भी इसके वीडियो वायरल हुए हैं.