छुट्टी मांगने पर 20 थप्पड़ मारने का सुनाया फरमान, मालिक बोला- और मार, मेरे मन को शांति नहीं मिली

Taliban Punishment of 31 Slaps

Taliban Punishment of 31 Slaps

Taliban Punishment of 31 Slaps: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक खुद को थप्पड़ मारता दिख रहा है. युवक एक ट्रक ड्राइवर है. बताया जा रहा है कि जब ड्राइवर ने छुट्टी मांगी तो मालिक ने उसे 31 थप्पड़ की तालिबानी सजा सुनाई. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वीडियो में दिख रहा है कि युवक एक कमरे में खड़ा है. वह कमरा ऑफिस जैसा दिखाई दे रहा है. ट्रक ड्राइवर को उसका मालिक छुट्टी पर जाने को लेकर डरा धमका रहा है. इसके बाद ड्राइवर को उसने खुद के द्वारा अपने गाल पर थप्पड़ मारने को कहा. वीडियो में ट्रक ड्राइवर अपने गाल पर थप्पड़ मारते हुए दिख रहा है. थप्पड़ मारने के बाद वह रुकता है तो मालिक कहता है कि अभी मन नहीं भरा, फिर खुद को थप्पड़ मारो. इसके बाद ड्राइवर फिर से अपने आप को थप्पड़ मारने लगता है.

31 थप्पड़ों की सजा

जब थप्पड़ों की संख्या 31 हुई, तब जाकर ड्राइवर की सजा पूरी हुई. ये सजा सिर्फ उसे छुट्टी मांगने को लेकर दी गई थी. बहरहाल, ड्राइवर अपने घर कानपुर चला गया. ऐसा बताया जा रहा है कि इस मामले में पीड़ित ड्राइवर ने कानपुर पुलिस में तहरीर दी है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग

वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग आरोपी मालिक के खिलाफ पुलिस से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मुजफ्फरनगर पुलिस इस वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है. गौरतलब है कि ट्रक ड्राइवर का मालिक (कारोबारी) पहले भी कई मामलों में चर्चाओं में रह चुका है.