गाजीपुर में 2 बहनों ने उठाया आत्मघाती कदम, एक की मौत, दूसरी को गोद में उठाकर दरोगा ने पहुंचाया अस्पताल

2 Sisters Suicidal Move
2 Sisters Suicidal Move: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सैदपुर पुल से दो चचेरी बहनों ने छलांग लगा दी. इस दौरान मामले की जानकारी होते ही बिना एक पल गवाएं सैदपुर चौकी के इंचार्ज मनोज पांडे तुरंत गंगा के घाट पर पहुंच गए. वहां एक बच्ची को पानी की तेज धारा में संघर्ष करता देख नदी से गोताखोरों से निकलवाया और फिर बच्ची को अपने कंधे और गोद में उठाकर वे भागते हुए अस्पताल पहुंचे. समय पर इलाज मिलने से मासूम की जान बच गई.
चंदौली जिले के मौलनापुर गांव की रहने वाली दो चचेरी बहन गंगा पुल पर पहुंची और जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों ने गंगा में एक साथ छलांग लगा दी. उसके बाद वह डूबने लगी. जिसकी जानकारी गंगा पुल के ऊपर से ही लोगों ने मल्लाहों और फिर स्थानीय पुलिस को दे दी. एक तरफ मल्लाहों ने जहां अपनी नाव लेकर दोनों को बचाने में लग गए. वहीं कस्बा के चौकी इंचार्ज भी तत्काल पुलिस बल के साथ गंगा किनारे पहुंच गए.
लड़की को गोद में उठाकर लेकर दौड़े थे SI
मल्लाह जब दोनों लड़कियों को निकाल कर बाहर लाए तो उनमें से एक लड़की की सांसे चल रही थी. उसके बाद चौकी इंचार्ज ने मानवता को ध्यान में रखते हुए कोई साधन न होने के कारण उस लड़की को अपनी गोद में उठाकर सड़क की तरफ दौड़ पड़े और उसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी में उस बच्ची को रखकर पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज किया गया. अब बच्ची खतरे से बाहर बताई जा रही है.
दूसरी युवती की हुई मौत
यह सिर्फ ड्यूटी नहीं थी यह इंसानियत का वो चेहरा था, जिसे शब्द नहीं सिर्फ सलाम किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर लोग दरोगा मनोज पांडे को ‘गाजीपुर का रियल हीरो’, ‘फरिश्ता इन यूनिफॉर्म’ और ‘ममता की मिसाल’ कह कर संबोधित कर रहे हैं. एक तरफ जहां पुलिसकर्मी की तत्परता से एक युवती की जान बच गई तो वहीं दूसरी युवती की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गंगा पुल से लगाई थी छलांग
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बहने शुक्रवार की दोपहर एक साथ गंगा पुल पर पहुंची थी. वहां पर वह दोनों कुछ देर इधर-उधर घूमती रही और उसके बाद दोनों ने एक साथ अचानक से छलांग लगा दिया, जिसे देखते ही नाव वाले उन्हें बचाने के लिए कूद पड़े. जिसमें नाविकों ने एक युवती को जहां बचा कर किनारे लाया तो वही एक युवती तेज धारा में बह गई थी.
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने दरोगा को किया सम्मानित
दोनों बहने घर से कॉलेज जाने की बात कह कर निकली थी. इसी बीच उन्होंने पुल से छलांग लगा दी थी. सैदपुर चौकी इंचार्ज दरोगा मनोज पांडे एक युवती को अपने गोद में उठाकर नजदीकी अस्पताल ले गए थे. जिसका एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, इसकी जानकारी होने पर गाजीपुर के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल भी देर शाम सैदपुर पहुंचे और वहां पर उन्होंने उप निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय को अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया.