गजब : कार का रूप बदलकर बना दिया हेलीकॉप्टर, पुलिस ने किया सीज, 30 हजार का चालान काटा, चालक फरार

Convert a Centro Car into a Helicopter

Convert a Centro Car into a Helicopter

पट्टी (प्रतापगढ़)। Convert a Centro Car into a Helicopter: कोतवाली पट्टी की पुलिस ने हेलीकाप्टरनुमा एक कार को पकड़ा है। मोटर वाहन एक्ट के उल्लंघन के आरोप में वाहन को सीज करके 25 हजार रुपये का जुर्माना भी ठोंका है। कहा है कि इसे पुराने स्वरूप में लाने के बाद ही थाने से छोड़ा जाएगा। इसके लिए पुलिस ने पूरी रिपोर्ट बनाकर न्यायालय को भेजी है। कार को नई शक्ल उसके मालिक ने खुद ही दी थी।

जौनपुर जिले के मूल निवासी दिनेश पटेल ने शादी में बुकिंग के उद्देश्य से कार में बदलाव स्वयं ही किया। वह आइटीआइ का डिप्लोमा ले चुके हैं और इलेक्ट्रिक वेल्डिंग का काम करते हैं। उनका गांव प्रतापगढ़ के बंधवा बाजार से सटा हुआ है। दो साल पहले भाड़े पर चलवाने के इरादे से उन्होंने पुरानी सेंट्रो कार खरीदी थी।

वीडियो देखर हुआ था इंस्पायर

अक्टूबर 2024 में उन्होंने बिहार में परिवर्तित की गई ऐसी ही गाड़ी का वीडियो देखकर इसे बनाना शुरू किया। करीब डेढ़ लाख रुपये इस पर खर्च करके इसे फाइनल टच देने वाले थे। इसे लेकर बंधवा बाजार में 29 अप्रैल को वायरिंग कराने आए थे, जहां पुलिस की नजर पड़ गई।

कार को हेलीकाप्टर की शक्ल देने का यह प्रकरण इंटरनेट मीडिया पर भी चल रहा है। कार स्वामी गुरुवार देर शाम न्यायालय से रिलीज आर्डर लेकर कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने यह कहते हुए कार को छोड़ने से इन्कार कर दिया कि कार छोड़ने के लिए आर्डर है, लेकिन इसका जो वर्तमान स्वरूप है, उसे छोड़ने के लिए न्यायालय ने कुछ आदेश नहीं दिया है।

कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि कार को परिवर्तित कराना नियमों का सरासर उल्लंघन है। पूरी रिपोर्ट न्यायालय को भेजकर मार्गदर्शन मांगा गया है।

नियम लिए सबके लिए हो लागू

कार स्वामी दिनेश पटेल का कहना है कि बरातों में दिखने वाले वाहनों पर बनाए गए रथों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। मुझे नियमों की जानकारी नहीं थी, इसलिए इसमें पूंजी फंसा दी। उसने पुलिस-प्रशासन से गाड़ी छोड़ने की गुहार की है।