गर्लफ्रेंड के साथ भागा पति तो पत्नी ने किया सुसाइड, पहले भी दूसरी महिला के साथ हुआ था फरार

Jhansi Suicide Case

Jhansi Suicide Case

Jhansi Suicide Case: कहते हैं कि पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है, लेकिन झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इस विश्वास को झकझोर कर रख दिया. पति की बेवफाई का सदमा बीमार पत्नी से सहन नहीं हुआ और उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

घटना लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़वा की है. यहां 30 वर्षीय विवाहिता मीना का शव घर के अंदर संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे पर लटका मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

बार-बार बेवफाई का सदमा

मृतका के पिता रामसेवक के अनुसार, मीना की शादी करीब 8 साल पहले अनिल वंशकार से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से उसे प्रताड़ना झेलनी पड़ी. लगभग तीन वर्ष पहले एक पंचायत के बाद स्थिति थोड़ी सामान्य हुई थी, लेकिन फिर अनिल गांव की ही एक महिला के साथ फरार हो गया था. तब गुरसराय पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया था. इसके बाद 24 अप्रैल को वह फिर किसी महिला के साथ भाग गया.

टीबी से पीड़ित थी पत्नी

बताया गया है कि मीना टीबी से पीड़ित थी और उसका इलाज चल रहा था. पति की इस दूसरी बार की बेवफाई ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया. सदमे में आकर उसने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया.

सुबह फांसी के फंदे से लटकी मिली महिला

मृतका के ससुर धनाराम ने बताया कि रात को सभी लोग खाना खाकर सो गए थे. सुबह जब बड़ी बहू जगी तो उसने मीना को फांसी के फंदे पर लटका पाया. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. धनाराम ने यह भी बताया कि अनिल के फरार होने के बाद जिस महिला के परिजन थे, वे भी उसे ढूंढते हुए उनके घर तक पहुंचे थे.

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले में आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर की जाएगी.