एसीपी पर मुकदमा लिखाने वाली आईआईटी छात्रा पर भी दर्ज होगी रिपोर्ट
Report will also be Filed against the IIT Student
Report will also be Filed against the IIT Student: कानपुर में तैनात रहे एसीपी मोहसिन खान मामले में एक नया मोड आ गया है. मोहसिन की पत्नी की अर्जी पर कोर्ट ने आईआईटी छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर आरोप लगाया था कि मोहसिन ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया.
कानपुर आईआईटी में शोध कर रही एक छात्रा ने कानपुर में तैनात रहे एसीपी मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. पीड़िता के अनुसार, एसीपी आईआईटी से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे थे. वहीं पर रिसर्च स्कॉलर से नजदीकी बढ़ गई. एसीपी ने उससे प्यार का नाटक किया और शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाए. एसीपी के शादीशुदा होने के साथ अन्य सच्चाई सामने आने पर पीड़िता ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी.
एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ दर्ज हुई थी FIR
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश पर इस मामले में एसीपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. एसीपी मोहसिन खान ने हाई कोर्ट का रुख किया और हाई कोर्ट ने मोहसिन खान की गिरफ्तारी के साथ चार्जशीट दाखिल करने पर रोक लगा दी. इस मामले में अभी हाई कोर्ट से कोई नया आदेश नहीं आया है. इसी दौरान इस पूरे मामले में एक नया मोड आ गया है. मोहसिन खान की पत्नी ने छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी.
मोहसिन खान की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
कोर्ट में लगाई लगी अर्जी में मोहसिन खान की पत्नी सुहैला सैफ ने आरोप लगाया कि आईआईटी छात्रा को पता था कि उनके पति मोहसिन खान शादीशुदा हैं. इसके बावजूद उसने पति से संबंध बनाए रखे. इसके अलावा घटना के समय वो गर्भवती थीं और छात्रा उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करना चाहती थी. यहां तक कि छात्रा ने उनके पति के सरकारी आवास पर आकर धमकी भी दी थी.
मोहसिन की पत्नी की तरफ से यह आरोप भी लगाया गया कि उन्होंने कई बार पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने का कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मीडिया के दबाव में मुकदमा दर्ज नहीं किया. मोहसिन की पत्नी की अर्जी पर सुनवाई करते हुए एसीजेएम प्रथम की कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि आईआईटी छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए.