पाकिस्तान से दुल्हन बनकर बरेली आईं थीं इरम; अब तलाकशुदा बनकर जाएंगी वापस, दोनों बच्चों को भी छोड़कर जाना होगा

Barelly Iram Return Pakistan

Barelly Iram Return Pakistan

बरेली। Barelly Iram Return Pakistan: पाकिस्तान की इरम अपने दोनों बच्चों को पति के पास छोड़कर पाकिस्तान के लिए रवाना हो गई। पति से तीन तलाक के बाद उन्होंने अपने देश पाकिस्तान लौटने की अर्जी भी लगाई थी जो अब मंजूर हो गई, लेकिन पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जब भारतीयों के पाकिस्तान जाने पर रोक लगी तो उन्हें अपने दोनों बच्चों को यहीं पर छोड़ना पड़ा।

मंगलवार शाम इरम पाकिस्तान जाने के लिए दिल्ली को रवाना हो गई।  इरम पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाले डॉ. मजाहिल की बेटी हैं। उन्होंने वर्ष 2008 में आठ अप्रैल को बिहारीपुर निवासी मोहम्मद अतहर से निकाह किया था। उस समय पिता डॉ. मजाहिल ने कहा कि बेटी हिंदुस्तान में औरतों पर जुल्म नहीं होता, इसलिए अतहर से निकाह कर ले।

बरेली से बरात लेकर पाकिस्तान गए थे लोग

शहर से नौ लोग बरात लेकर पाकिस्तान पहुंचे और वहां से करीब छह महीने बाद इरम के साथ निकाह कर बरेली वापस आ गए। उस वक्त इरम यहां पर लांग टर्म वीजा पर आईं। पति हर बार वीजा की अवधि बढ़वाते रहे। इस बीच बेटा शाहनूर व बेटी आयशा का जन्म हुआ। 16 वर्षों तक सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन बाद में विवाद शुरू हो गया। 11 जून 2024 को अतहर ने इरम को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।

18 जून को उन्होंने कोतवाली में पति के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई साथ ही गुजारा भत्ता को भी आवेदन कर दिया।

इरम को मिली पाकिस्तान जाने की अनुमति

इरम को लगा कि यहां पर उनका गुजारा नहीं इसलिए उन्होंने 31 मई 2024 को पाकिस्तान वापसी के लिए आवेदन कर दिया मगर इरम ने जो प्राथमिकी लिखाई थीं, उनके पूरे होने तक उन्हें यहां से जाने की अनुमति नहीं थी।  इसकी वजह से उन्होंने समझौता किया और जो प्राथमिकी लिखाईं थी उनमें समझौते के आधार पर एफआर लग गई। दो दिन पहले ही इरम को पाकिस्तान जाने की अनुमति मिली तो वह मंगलवार शाम को यहां से रवाना हो गई।

चूंकि दोनों बच्चों को अपने साथ नहीं ले जा सकती इसलिए उन्होंने दोनों बच्चों को उनके पिता और दादा-दादी के पास ही छोड़ा है। इरम की बेटी आयशा सात वर्ष व बेटा 10वीं कक्षा का छात्र है ।