'कभी तो प्यार से बोलती...दूसरी शादी कर लेना', पत्नी से तंग आकर यूपी पुलिस के जवान ने किया सुसाइड

'कभी तो प्यार से बोलती...दूसरी शादी कर लेना', पत्नी से तंग आकर यूपी पुलिस के जवान ने किया सुसाइड

Kanpur Constable Sucide Case

Kanpur Constable Sucide Case

Kanpur Constable Sucide Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर में सिपाही मान महेंद्र की आत्महत्या के बाद उससे जुड़ी अब कई पुरानी बातें सामने आ रही हैं. महेंद्र ने दो दिन पहले अपने कमरे में फांसी लगा ली थी. उस समय उसके घर पर कोई नहीं था, उसकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके गई हुई थी. अब महेंद्र का एक पुराना सुसाइड नोट सामने आया है. इसमें उसने कई भावुक करने वाली बातें लिखी हैं. परिजनों के अनुसार पहले भी महेंद्र आत्महत्या का प्रयास कर चुका था.

सिपाही का जो सुसाइड नोट सामने आया है वो 2024 का बताया जा रहा है. उसमें लिखा है कि मेरे प्यारे-भाई मुझे माफ करना आज आपका भाई इस दुनिया से जा रहा है. दुख मुझे भी है कि आपका साथ और न दे पाया. न ही पिता से जो वादा किया, वो पूरे कर पाया, न ही मां गंगा देवी की सेवा कर पाए. मुझे माफ करना. मेरी मां ने जिगर तो बहुत बड़ा दिया, लेकिन मैं इतना टूट चुका हूं कि एक महीने से नींद-चैन सब उड़ा हुआ है.

सुसाइड नोट में क्या लिखा?

मां तेरा बेटा इस दुनिया से जा रहा है. मां और दोनों बच्चों तेजस मान और दीपांशु को अपने भाई के हवाले कर रहा हूं. इस जहां में कोई भरोसा नहीं है. मेरा आप लोगों ने हर परिस्थिति में साथ दिया. इस दुनिया में नहीं रहूंगा… अपने टाइम से पहले विदा ले रहा हूं, आपका अपना मान महेंद्र. गांव में सबको राम-राम, मुस्लिम भाइयों को सलाम कहना.

सुसाइड नोट में महेंद्र ने अपनी पत्नी के लिए लिखा है कि प्रिय पत्नी आपने तो हर परिस्थितियों में साथ दिया था, तो तेरे लिए कुछ नहीं लिखूंगा. यह घर भी तेरा है और मायका भी, जहां रहे खुशी में रहना, मगर कुछ तो कमी रही होगी जो मैं दुनिया से जा रहा हूं. मेरी जान दो लाइन तो प्यार के बोली होती. नई उम्र है शादी कर लेना. आज मैं अपने टाइम से पहले विदा ले रहा हूं… आपका अपना मान महेंद्र.

पुलिस कर रही हर एंगल से जांच

महेंद्र के सुसाइड के कारणों की जांच हो रही है. उसकी पत्नी का कहना है कि महेंद्र के ऊपर काफी कर्जा था इसलिए उसने सुसाइड किया, जबकि सिपाही के भाई और दोस्तों का कहना है कि उसके ऊपर कोई कर्जा नहीं था और पति-पत्नी के रिश्ते अच्छे नहीं थे. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है.