ऊना SDM पर रेप का आरोप: 6 दिन से लापता, हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज की
- By Gaurav --
- Sunday, 28 Sep, 2025

Una SDM accused of rape: Missing for 6 days
Una SDM accused of rape: Missing for 6 days: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान पर रेप का आरोप लगा है। वह पिछले छह दिनों से लापता हैं और पुलिस उन्हें अब तक ढूंढ नहीं पाई है। गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।जस्टिस राकेश कैंथला ने अपने फैसले में कहा कि रेप जैसे गंभीर मामले में गिरफ्तारी से पहले जमानत नहीं दी जा सकती।
इस मामले में अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को होने की संभावना है। विश्व मोहन देव चौहान पर रेप के अलावा जान से मारने की धमकी देने और अपने पद का गलत इस्तेमाल करने के भी आरोप हैं।पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 10 अगस्त को एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने अपने दफ्तर में जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद रेस्ट हाउस में भी ब्लैकमेल कर संबंध बनाए गए और वीडियो दिखाकर धमकाया गया।
एक महिला ने एक उपमंडलाधिकारी (SDM) पर शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने, ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने 23 सितंबर को पुलिस में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है। इससे पहले, महिला ने 28 अगस्त को महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।
पीड़िता के अनुसार, उसकी बातचीत SDM से सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हुई थी। अधिकारी ने उसे कई बार अपने कार्यालय बुलाया। 10 अगस्त को जब वह SDM कार्यालय पहुंची, तो अधिकारी उसे अपने निजी केबिन में ले गया। वहां उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
महिला ने बताया कि 20 अगस्त को अधिकारी ने उसे ऊना के रेस्ट हाउस में बुलाया। SDM ने उसे व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर अपना नाम 'स्नेहा' और खुद को 'असिस्टेंट प्रोफेसर सोलन' बताने को कहा। पीड़िता शाम करीब 07:45 बजे रेस्ट हाउस पहुंची, जबकि अधिकारी रात करीब 10:00 बजे आया।
पीड़िता के मुताबिक, उस दिन भी अधिकारी ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शिकायत करने की बात कही, तो अधिकारी ने दोबारा शादी करने का भरोसा दिया। उसी दिन अधिकारी ने 10 अगस्त को बनाए गए शारीरिक संबंधों का वीडियो भी दिखाया। पीड़िता ने अधिकारी पर इस वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसने दोबारा शादी के लिए कहा, तो SDM ने बताया कि उसकी पहले ही सगाई हो चुकी है। अधिकारी ने यह भी कहा कि वह ऊना का शासक है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, और उसे जान से भी खत्म करवा सकता है। पीड़िता ने कई बार संपर्क करके वीडियो डिलीट करने को कहा, लेकिन अधिकारी ने इनकार कर दिया और ब्लैकमेल करता रहा। पीड़िता को 27 अगस्त को घर से धक्का देकर निकाल दिया गया था।