पाकिस्तान में 6 साल की हिंदू लड़की के साथ दो मुस्लिम लड़कों ने किया यौन शोषण, पुलिस ने भी नहीं की मदद

पाकिस्तान में 6 साल की हिंदू लड़की के साथ दो मुस्लिम लड़कों ने किया यौन शोषण, पुलिस ने भी नहीं की मदद

Pakistan Sindh Hindu Girl

Pakistan Sindh Hindu Girl

इस्लामाबाद। Pakistan Sindh Hindu Girl: पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों से शेख भिरकियो के सिंध गांव और टांडो अल्लाहयार जिले में हिंदू अल्पसंख्यकों (Hindu minorities) को निशाना बनाया जा रहा है। बिटर विंटर के एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में मानवाधिकार संगठनों और कार्यकर्ताओं ने रितु (काल्पनिक नाम) की लड़की के साथ हुए यौन शोषण के मामले पर ध्यान केंद्रित किया।

सिंध प्रांत के टांडो अल्लायार जिले के शेख भीरकिओ गांव की रहने वाली 6 साल की बच्ची का 23 साल के दो मुस्लिम लड़के ने यौन शोषण किया। इस घटना को तब अंजाम दिया गया, जब वो अपने घर के बाहर खेल रही थी। घटना के बाद रितु अपने घर से करीब छह किलोमीटर दूर बेहोशी की हालत में पड़ी मिली।

पुलिस ने दिखाया सुस्त रवैया (Police showed lethargic attitude)

स्थानीय लोगों ने रितु को घायल अवस्था में नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती किया। इसके बाद बच्ची के मां-बाप ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामले को लेकर शिकायत दर्ज की। हालांकि, शिकायत दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने किसी भी तरह की दिलचस्पी नहीं दिखाई और न ही किसी भी तरह के मदद का आश्वासन दिया।

इस साल फरवरी में भी हुई थी इस तरह की घटना (A similar incident happened in February this year as well.)

इसी साल फरवरी के महीने में मुस्लिम ठगों ने नीलो कोल्ही नामक एक हिंदू के घर पर डंडे और बंदूकों से हमला किया था। बिटर विंटर के रिपोर्ट के अनुसार मुस्लिम ठगों ने नीलो कोल्ही की बेटी सुधी को भी मारकर घायल कर दिया। इसके बाद पुलिस स्टेशन में घटना को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन नीलो कोल्ही के अनुसार पुलिस अधिकारी कार्रवाई करने में देरी दिखाई।

शेख भिरकियो में साल 2022 अक्टूबर में 10 साल की लड़की का अपहरण कर लिया गया था। वो अपने घर के बाहर कपड़े धो रही थी। उस पर इस्लाम धर्म को अपनाने और शादी करने का दबाव बनाया गया था। इसके बाद पुलिस ने लड़की को बरामद करके शेल्टर होम में रख दिया।

यह पढ़ें:

New Zealand Earthquake: न्यूजीलैंड में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 7.2 रही तीव्रता

अमेरिका में महिलाएं अब ले सकेंगी गर्भपात की गोलियां, सुप्रीम कोर्ट ने मिफेप्रिस्टोन दवा से हटाया बैन

फ़िल्मी अंदाज़ में बाथरूम के जरिए चोर आए और चोरी किए 436 iPhones, पुलिस हुई हैरान