Tipper fell into a deep gorge near Chaura, Kinnaur, two died

किन्नौर के चौरा के पास गहरी खाई में गिरा टिपर, दो की मौत

Tipper fell into a deep gorge near Chaura, Kinnaur, two died

Tipper fell into a deep gorge near Chaura, Kinnaur, two died

रिकांगपिओ (किन्नौर):हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में चौरा के नजदीक टिपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में लोगों लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही भावानगर पुलिस, एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात ज्यूरी की ओर से भावानगर जा रहा एक टिपर चौरा के निकट चील जंगल नामक स्थान से सीधे गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में टिपर चालक सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों के शवों को होम गार्ड, पुलिस, एनडीआरएफ, आईटीडीपी सहित स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई से निकला।

दोनों ही मृतक नेपाल मूल के बताए जा रहे हैं। एसडीएम विमला वर्मा ने मृतकों के आश्रितों को प्रशासन की ओर से 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की। मृतकों के शवों का नागरिक अस्पताल भावानगर में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया। हादसा इतना भयानक था कि टिपर पूरी तरह चकनाचूर हो गई और शव-विक्षत मिले। बचाव टीम ने बेहद ही खतरनाक ढांक से शवों को निकाला। प्रशासन की ओर से एसडीएम विमला वर्मा, तहसीलदार चंद्र मोहन ठाकुर, डीएसपी नरेश शर्मा, एसएचओ जगदीश ठाकुर हादसे की सूचना के बाद मौके पर पंहुच गए थे।