ललितपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बस पलटने से चार लोगों की मौत और 27 घायल, सीएम योगी ने जताया शोक

ललितपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बस पलटने से चार लोगों की मौत और 27 घायल, सीएम योगी ने जताया शोक

ललितपुर में दर्दनाक सड़क हादसा

ललितपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बस पलटने से चार लोगों की मौत और 27 घायल, सीएम योगी ने जताया शोक

ललितपुर। ललितपुर से मड़ावरा जा रही यात्रियों से भरी बस मंगलवार शाम महरौैनी मार्ग स्थित पड़ोरिया बाग के पास बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हो गई। बस पुलिया की रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी। हादसे में चार की मौत हो गई, जबकि 27 यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पाकर डीएम व एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया।

चालक के संतुलन खोने से हुआ हादसा : मंगलवार की शाम 5:55 बजे ललितपुर बसस्टैंड से यात्रियों से भरी बस मड़ावरा के लिए रवाना हुई। बस अभी महरौनी मार्ग पर पड़ोरिया बाग के पास पहुंची, तभी अचानक सामने बाइक सवार आ गया। बाइक से टकराने के बाद बस चालक संतुलन खो बैठा और बस पुलिया की दीवार तोड़कर सीधे नीचे जा गिरी। बस गिरते ही उसमें सवार बैठी सवारियां दबकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।

ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने सभी को बाहर निकाला। एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा। उपचार से पहले ही चिकित्सकों ने महरौनी निवासी सुखवती पत्नी आनंद कुमार, जाखलौैन थाना के दावनी गांव निवासी रजनीश पुत्र स्व. देवी, खितवांस निवासी लखनलाल पुत्र जूने और पिपरिया वंशा निवासी रघुवर पुत्र रामचरन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस घटना में घायल 27 लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ललितपुर में हुई दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है, साथ ही सभी मृतकों के परिवारीजनों को दो दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की संस्तुति की है। वहीं, सीएम ने घायलों के समुचित इलाज के ल‍िए अध‍िकार‍ियों को व‍िशेष द‍िशा निर्देश दिए हैं।