साउथ अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका,ये धाकड़ खिलाड़ी हुआ वर्ल्ड कप से बाहर

साउथ अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका,ये धाकड़ खिलाड़ी हुआ वर्ल्ड कप से बाहर

ODI World Cup 2023

ODI World Cup 2023

Sisanda Magala Injury: वनडे वर्ल्ड कप आगाज होने से पहले चोटिल खिलाड़ियों के इस मेगा इवेंट से बाहर होने का सिलसिला जारी है. साउथ अफ्रीका की टीम को वर्ल्ड कप से पहले दोहरा झटका लगा है. तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया के बाहर होने के बाद अब दूसरा झटका सिसंदा मगाला के रूप में लगा है जो घुटने की चोट के कारण वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गए हैं.

एनरिक नॉर्खिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान गेंदबाजी में पीठ में समस्या का सामना करना पड़ा था. इस मैच में वह 5 ओवरों की गेंदबाजी करने के बाद वापस ड्रेसिंग रूम लौट गए थे. अफ्रीकी टीम को भरोसा था कि वह वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जायेंगे लेकिन वह पीठ की समस्या की वजह से अब बाहर हो चुके हैं. वहीं रेवस्पोर्ट्स के अनुसार सिसंदा भी घुटने की चोट के चलते हिस्सा नहीं ले सकेंगे.

सिसंदा मगाला ने अब तक साउथ अफ्रीकी टीम के लिए 8 वनडे मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 25.4 के औसत से 14 विकेट अपने नाम किए हैं. अब अफ्रीकी टीम के पास इन दोनों ही खिलाड़ियों की जगह पर रिप्लेसमेंट के नामों का एलान करने के लिए 28 सितंबर तक का समय है.

श्रीलंका से 7 अक्तूबर को साउथ अफ्रीका खेलेगी अपना पहला मैच

साउथ अफ्रीकी टीम का वनडे वर्ल्ड कप में शेड्यूल देखा जाए तो उसे 7 अक्तूबर को दिल्ली के मैदान पर श्रीलंका की टीम के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है. इससे पहले टीम को 2 अभ्यास मैच भी खेलने का मौका मिलेगा, जिसमें एक 29 अक्तूबर को अफगानिस्तान की टीम के साथ और दूसरा 2 अक्तूबर को न्यूजीलैंड की टीम के साथ होगा.

यहां पर देखिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम:

तेंबा बवूमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.

यह पढ़ें:

South Superstar रजनीकांत को BCCI ने दिया गोल्डन टिकट, वर्ल्ड कप 2023 के होंगे स्पेशल गेस्ट

शाहीन अफरीदी की शादी में शामिल हुए Babar Azam, अनबन की खबरों पर लगा विराम

ईरान, अमेरिकी पहलवानों ने विश्व चैंपियनशिप-2023 में स्वर्ण पदक जीते