कथा व्यास डॉ. संत स्वामी राम तीरथ महाराज जी ने भगवान शिव जी के 12 ज्योर्तिलिंगम का विस्तार पूर्वक कथा का प्रसंग सुनाया

कथा व्यास डॉ. संत स्वामी राम तीरथ महाराज जी ने भगवान शिव जी के 12 ज्योर्तिलिंगम का विस्तार पूर्वक कथा का प्रसंग सुनाया

12 Jyotirlingams of Lord Shiva

12 Jyotirlingams of Lord Shiva

12 Jyotirlingams of Lord Shiva: श्री शिव पुराण कथा प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32 ऐ चंडीगढ में हो रही के दिनांक  22.5.2025 समापन के दिन कथा व्यास डॉ. संत स्वामी राम तीरथ  महाराज जी ने भगवान शिव जी के 12 ज्योर्तिलिंगम का विस्तार पूर्वक कथा का प्रसंग सुनाया तथा मे जीवन में पाप एवं पुण्य के महत्व को समझाया।  हनुमान रूप में कैसे उन्होंने जन्म लिया और उनके संसार में कैसे उन्होंने भक्तों के कष्टों का निवारण किया हनुमान जी की पूर्ण जीवन चर्चा और भक्तों को कैसे व संकट दूर करते हैं भगवान शिव कैसे उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं सभी भक्तों ने अपने जीवन में आत्मिक आध्यात्मिक सुख के लिए उतारने का प्रण लिया,स्वामी जी ने यह भी बताया की भगवान शिव का वास कण कण मे है। श्री प्राचीन हनुमान मंदिर कमेटी के सभी सदस्य एवं विश्व  हिन्दू परिषद की कार्यकारिणी के सभी सदस्य कथा में मौजूद थे‌।प्रवचन सुनने के लिए ट्राई सिटी के भक्त रोजाना मंदिर में पहुंच रहे हैं। 22.5.2025 दिन वीरवार सुबह 9 बजे मंदिर के हवन के साथ कथा का समापन भी हुआ। इसके पश्चात दोपहर को 1 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमे आये हुए सभी भक्तो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।