मोहाली फेज-चार में पेड् काटने को लेकर मामला गर्माया

मोहाली फेज-चार में पेड् काटने को लेकर मामला गर्माया

Illegal Tree Felling

Illegal Tree Felling

मोहाली। फेज-४ में ८ मरला हाउस की बैैक साइड ग्रीन बेल्ट से एक पेड़ काट दिया गया। आस-पास के एरिया के लोगों ने आरोप लगाया कि जिसके घर के पास यह पेड़ है उसने ही इस पेड़ को कटवाया है। दूसरी तरफ से उस घर के मालिक का कहना है कि पेड़ का एक बड़ा टाहना उसके घर के अंदर काफी ज्यादा झुका हुआ था और उसके गिरने का डर बना हुआ था। इसलिए इसकी शिकायत एरिया पार्षद को दी थी।

यह पढ़ें: उत्तराखंड माइनिंग व्यापारी के दो कातिलों समेत बम्बीहा गैंग के चार शूटर पंजाब से गिरफ़्तार

जिसके बाद उन्होंने आगे नगर निगम में इसकी शिकायत की और नगर निगम के हॉर्टीकल्चर विंग के कर्मचारियों ने ही आकर इस पेड़ को काटा है। वहीं दूसरी तरफ जब नगर निगम अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि नगर निगम कर्मचारियों ने कोई पेड़ नहीं काटा और न ही इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी है। नगर निगम चीफ इंजीनियर नरेश बत्ता ने कहा कि पेड़ को काटने की कोई शिकायत उनके पास नहीं आई थी। निगम द्वारा इसकी शिकायत पुलिस को की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि यह पेड़ किसने काटा है।