The Last Wish Film Shooting| ट्राईसिटी में फिल्म 'द लास्ट विश' की शूटिंग संपन्न; माता-पिता की कद्र की कहानी

ट्राईसिटी में फिल्म 'द लास्ट विश' की शूटिंग संपन्न; माता-पिता की कद्र की कहानी, बच्चों को देती है सबक, OTT प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी

The Last Wish Film Shooting

The Last Wish Film Shooting

Film The Last Wish : वेब फिल्म 'द लास्ट विश' की शूटिंग चंडीगढ़-मोहाली और पंचकुला की विभिन्न जगहों पर संपन्न हुई। यह फिल्म आज के जमाने में बदलते समाज पर आधारित है कि कैसे आज बच्चे एक समय पर अपने माता-पिता से मुंह फेर लेते हैं और उन्हें वृद्धाश्रम भेज या किसी और तरीके से दरकिनार कर अपनी अलग ही दुनिया में मशरूफ़ हो जाते हैं। आज के बच्चे माता-पिता की जिम्मेदारियों से मुक्त होने में अपनी खुशी समझते हैं। फिल्म 'द लास्ट विश' में आपको एक पिता और अनाथालय से गोद लिए हुए एक बच्चे की मार्मिक कहानी देखने को मिलेगी। यह फिल्म माता-पिता की कद्र की कहानी बताएगी और बच्चों को सबक देगी। फिल्म 'द लास्ट विश' को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, अभी रिलीज की डेट सामने नहीं आई है।

फिल्म में होंगे ये कलाकार

फिल्म 'द लास्ट विश' के अंदर मुख्य भूमिका में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता गिरीश थापर और सुशांत पुजारी रहेंगे। वहीं फिल्मों में अन्य सह-कलाकारों में सिमी अरोड़ा, शेफाली नरयाल, श्रुति गुप्ता, नवीन कुमार, सृष्टि आर्य, नानक अरोरा, संजलि सूरी, बाल कलाकार मिहिरांश के साथ कई थिएटर कलाकार हैं। इसके अलावा इस फिल्म में एमएस एशियन फिल्म अकादमी से एक्टिंग सीख रहे छात्रों ने भी भाग लिया है।

फिल्म निर्माण की पूरी टीम

वेब फिल्म "द लास्ट विश" का निर्माण एपिटोम प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले 'एमएसएशियन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' के सहयोग से किया जा रहा है। इस वेब फिल्म के निर्माता 'अश्वनी तनेजा' और रितिका तनेजा हैं। फिल्म के कार्यकारी निर्माता, निर्देशक और लेखक मयंक शर्मा हैं। हालांकि फिल्म को अमित असीम द्वारा भी लिखा गया है। वहीं मयंक शर्मा के साथ फिल्म का निर्देशन संजलि सूरी ने भी किया है।

इसके अलावा फिल्म के एसोसिएट निर्माता जगदीश गोविंदभाई हैं। इसी प्रकार फिल्म के डीओपी महेश एस राजन हैं और असिस्टेंट डीओपी विरलपुरी शंकरपुरी हैं। एसोसिएट डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह गुरी हैं और असिस्टेंट डायरेक्टर जेपी सेंगर और हरजीभाई वलाभाई हैं। फिल्म में संदीप आर्ट डायरेक्टर हैं। मेकओवर आर्टिस्ट आरती आनंद हैं। फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर अजय सिंगला हैं।