The government did not announce the release of 15 crores

हरियाणा का शीतकालीन सत्र शुरू : मुख्यमंत्री ने कहा-सरकार ने कभी भी नगर निकायों व पंचायतों को 15 करोड़ जारी करने की घोषणा नहीं की

2HaryanaVidhansabha

The government did not announce the release of 15 crores to the municipal bodies and panchayats

The government did not announce the release of 15 crores to the municipal bodies and panchayats : चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana Chief Minister Manohar Lal) ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कभी भी प्रदेश में नगर निकायों व पंचायती राज संस्थाओं को 15 करोड़ रुपये जारी किए जाने की घोषणा नहीं की गई थी। यदि कोई इकाई वित्तीय रूप से कमजोर रहती है तो राज्य सरकार उसकी मदद अवश्यक करती है। मुख्यमंत्री आज यहां विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधायक बिशन लाल द्वारा वित्तीय रूप से कमजोर नगर समितियों को राशि जारी करना के संबंध में लगाए गए प्रश्न के उत्तर में बोल रहे थे। मनोहर लाल ने कहा कि नगर समितियों को केंद्रीय वित आयोग, राज्य वित्त आयोग का पैसा समय-समय पर प्रदान किया जाता है। इन समितियों  की अपनी आय भी होती है, यदि यह सभी निधि खर्च करने के बाद कोई संस्था वित्तीय रूप से कमजोर रहती है तो राज्य सरकार आवश्यकता अनुसार उसकी मदद करती है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में रादौर नगर पालिका के पास केंद्रीय वित आयोग और राज्य वित्त आयोग का पैसा अभी भी बकाया है। इनके पास कुल 4 करोड़ रुपये की राशि शेष है। पहले इस राशि को खर्च किया जाए, उसके बाद यदि आवश्यकता होगी तो राज्य सरकार विचार करेगी।

यमुना नदी पर पुल का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार करेगी : दुष्यंत चौटाला / Uttar Pradesh government will build a bridge on Yamuna river: Dushyant Chautala

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने आज हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य में पडऩे वाले बृज परिक्रमा की कुल लंबाई 37.85 कि0मी0 है जिसमें से 6.25 कि0मी0 पुन्हाना निर्वाचन क्षेत्र  में और 31.60 कि0मी0 होडल निर्वा चन क्षेत्र में पड़ता है। होडल निर्वाचन क्षेत्र में 30.10 कि0मी0 लंबाई में सडक़ पहले से मौजूद है और शेष 1.50 कि0मी0 लंबाई के लिए सरकार ने भूमि की खरीद के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है जो कि ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से प्रक्रियाधीन है। उन्होंने आगे बताया कि यमुना नदी पर पुल का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाना है। एक अन्य सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में डिप्टी सीएम ने बताया कि टोहाना से रतिया तक सडक़ मार्ग पर ट्रैफिक का सर्वे करवाया जायेगा, अगर वाहनों की संख्या नियम के तहत पाई गई तो सडक़ को चारमार्गी बनाया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने सदन के एक सदस्य द्वारा पीपली से यमुनानगर तक सडक़ को चारमार्गी बनाए जाने के सवाल पर बताया कि राज्य सरकार ने इस मार्ग को केंद्र सरकार से राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के लिए अनुरोध किया है, पता चला है कि इस बारे में प्रपोजल बन चुका है। अगर केंद्र सरकार भारतमाला के तहत इसको नहीं बना पाती है तो राज्य सरकार स्टेट हाईवे बना कर इस सडक़ को चारमार्गीय बनाने का काम करेगी।

1700 फुट लंबी ड्रेन को पक्का किया जायेगा / 1700 ft long drain will be paved

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल (Agriculture and Farmers Welfare Minister JP Dalal) ने कहा कि जुआ में बरसाती पानी के निकासी के लिए लगभग 1700 फुट लम्बी एक ड्रेन ग्राम पंचायत की जमीन में से खोद दी गई है और इस ड्रेन को पक्का करने के लिए 105.00 लाख रूपए की लागत की योजना को आगामी हरियाणा राज्य सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड (एचएसडीआर & एफसीबी) की 54वीं बैठक के एजेंडे में अनुमोदन के लिए डाल दिया गया है। दलाल आज यहां हरियाणा विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

सोनीपत खेल परिसर में हॉकी के लिए एस्ट्रोट्रफ मैदान की सुविधा उपलब्ध / Astroturf ground facility available for hockey in Sonepat sports complex

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री  सरदार संदीप सिंह (Sports and Youth Affairs Minister Sardar Sandeep Singh) ने बताया कि  सोनीपत जिले के सेक्टर 4 के खेल  परिसर में हॉकी के लिए एस्ट्रोट्रफ मैदान की सुविधा उपलब्ध है। यह जानकारी सरदार संदीप सिंह ने आज विधानसभा के  शीतकालीन सत्र (winter session) के दौरान पूछे गए एक  प्रश्न के उत्तर में दी। उन्होंने  बताया कि सोनीपत जिले में एक  जिला स्तरीय स्टेडियम  है।  इसके अलावा,4 उपमंडलीय स्टेडियम, 16 राजीव गाँधी ग्रामीण खेल परिसर एवं 19 मिनी/ग्रामीण स्टेडियम है। इसके  अलावा  71 नर्सरियां सोनीपत  में  चलायी  जा  रही  हैं जिनमे  41 निजी  कोच  के  माध्यम  से व 30 सरकारी  कोचिस के  माध्यम  से  चलायी  जा  रही है। उन्होंने बताया कि गॉव रिन्धाना जिला सोनीपत में 939.20 लाख रूपये की लागत से कबड्डी हॉल तथा सुभाष स्टेडियम, सोनीपत में 325 लाख रूपये की लागत से सुविधा केंन्द्र निर्माणाधीन है । सोनीपत जिले में विभिन्न खेलों के 20 प्रशिक्षक एवं 18 कनिष्ठ प्रशिक्षक जो विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं ।

100 बिस्तर उप मंडल नागरिक अस्पताल बनेगा : विज / 100 bed subdivision civil hospital will be made: Vij

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Health Minister Anil Vij) ने कहा कि असंध के 100 बिस्तर उप मण्डल नागरिक अस्पताल निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग से ड्राईगंस व कच्चा लागत अनुमान प्राप्त होने के उपरान्त वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी जाएगी। विज आज यहां हरियाणा विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आवश्यक स्वीकृतियों के उपरान्त भवन का निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।

सैक्टर 7 व 13 के बरसाती पानी की पाइपलाइनों को बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं : कमल गुप्ता / There is no proposal to replace the rain water pipelines of Sector 7 and 13: Kamal Gupta

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता (Urban Local Bodies Minister Dr. Kamal Gupta) ने कहा कि कुरूक्षेत्र के सैक्टर-7 और 13 में बरसाती पानी निकासी की पाइपलाइन बंद नहीं है। गुप्ता आज यहां चल रहे हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल के दौरान विधायक सुभाष सुधा द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पीपली गीता द्वार से कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के गेट नंबर 3 तक सडक़ और नाले के निर्माण के दौरान इन सैक्टरों के बरसाती पानी को ले जाने वाली पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके परिणाम स्वरूप बरसात के दिनों में इन सैक्टरों में पानी जमा हो जाता है। अभी तक सैक्टर 7 और 13 के बरसाती पानी की पाइपलाइनों को बदलने के लिए कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। श्री गुप्ता ने कहा कि इस डेढ़ से दो किलोमीटर तक क्षतिग्रस्त पाइप को बनवाने में लगभग दो करोड़ का खर्चा आएगा तथा निकट भविष्य में इसे बनवा दिया जाएगा।

भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही सरकार : देवेंद्र सिंह / Government working on the policy of zero tolerance in corruption cases: Devendra Singh

हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति (zero tolerance policy) पर कार्य कर रही है। हमारी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार में संलिप्त कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़े फैसले लिए गए और लिए जा रहे हैं। हम प्रदेश में भ्रष्टाचार पर पूर्णरूप से अंकुश लगाने के लिए कार्य कर रहे हैं। यह जानकारी आज यहां हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली (Development and Panchayat Minister Shri Devendra Singh Babli) ने चौ.मामन खान द्वारा नूंह जिले में पुन्हाना ब्लॉक की ग्राम पंचायत हाजीपुर में वित्तीय वर्ष 2019-20 तथा 2020-21 के दौरान मनरेगा में भ्रष्टाचार के संबंध में पूछे गए प्रश्न के जवाब में दी। उन्होंने कहा कि क्योंकि मनरेगा के तहत किए गए कार्यों का पूर्ण भौतिक रिकॉर्ड खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पुन्हाना के कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। इस कारण विभाग द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार से पूर्ण डिजिटल रिकॉर्ड प्रदान करने हेतु अनुरोध किया गया है। यह रिकॉर्ड प्राप्त होने के उपरांत अधीक्षक अभियंता, पंचायती राज सतर्कता विंग, रोहतक द्वारा 2 महीने की अवधि के भीतर जांच पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि विभाग का सतर्कता विंग यह जांच दो महीने की अवधि के भीतर पूरा नहीं कर पाता तो यह जांच विजिलेंस को सौंप दी जाएगी।

राजीव कॉलोनी एवं त्रिवेणी जोहड़ी में बूस्टिंग स्टेशन निर्माण के लिए 9.73 करोड़ मंजूद / 9.73 crore available for construction of boosting station in Rajiv Colony and Triveni Johri

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल (Cooperative Minister Dr. Banwari Lal) ने कहा कि भिवानी शहर की राजीव कॉलोनी एवम त्रिवेणी जोहड़ी में बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 9 करोड़ 73 लाख रुपए की बजट मंजूर कर दिया गया है। सहकारिता मंत्री विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि एक जगह का मामला न्यायालय में विचाराधीन है,  जल्द ही इसका निपटान होने की संभावना है। इसके अलावा देव नगर के लिए भूमि उपलब्ध करवाई गई है उसे चिन्हित करके जल्द ही बूस्टिंग स्टेशन बनाया जायेगा।

 

ये भी पढ़ें ...

ये भी पढ़ें ...

https://www.arthparkash.com/winter-session-of-haryana-vidhansabha-begins-with-tributes-to-martyrs