बाराबंकी में सरेराह फायर‍िंंग कर युवती को उतारा मौत के घाट, लाइसेंसी बंदूक से चलाई गईं तीन गोलियां

बाराबंकी में सरेराह फायर‍िंंग कर युवती को उतारा मौत के घाट, लाइसेंसी बंदूक से चलाई गईं तीन गोलियां

बाराबंकी में सरेराह फायर‍िंंग कर युवती को उतारा मौत के घाट

बाराबंकी में सरेराह फायर‍िंंग कर युवती को उतारा मौत के घाट, लाइसेंसी बंदूक से चलाई गईं तीन गोलियां

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पेड़ बेचने के विवाद में युवक ने अपने चाचा की बेटी को गोली मार कर हत्या कर दी। वहीं, गोली लगने से भाई-बहन भी गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, असंद्रा थाना क्षेत्र के पलौली गांव में बुधवार खेत में लगे यूकेलिप्ट्स पेड़ बेचने को लेकर शुरू हुआ पारिवारिक विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। गांव के रहने वाले अजय सिंह और इनके चाचा फूल बक्श के बेटे हर बहादुर सिंह के बीच पेड़ बेचने को लेकर पहले कहासुनी हुई, जिसके बाद हर बहादुर सिंह अपने चार अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडों से हमलावर हो गए। इस बीच दोनों पक्षों में जमकर मार पीट हुई।

पुलिस से शिकायत रोकने पर मारी गोली

पीड़ित अजय सिंह के अनुसार, मारपीट की के बाद मैं मौके से भागकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से पुलिस को सूचना देने जा रहा था, तभी रोकने के लिए हर बक्श अपने साथी मान बहादुर सिंह, सत्येंद्र सिंह, सुभाष सिंह व महिलाओं के साथ ईंटों से हमला बोल दिया। इस बीच हर बहादुर सिंह ने अपने पिता फूल बक्श सिंह की लाइसेंसी बंदूक से मेरी 20 वर्षीय बेटी ‘स्वीटी‘ को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पेड़ बेचने पर शुरू हुआ विवाद

घटना के चश्मदीद पीड़ित के भाई महेश सिंह ने बताया कि फायरिंग में दो अन्य भाई-बहन शिवानी (17), सत्यम (15) भी गंभीर घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महेश के अनुसार, पारिवारिक बंटवारे के बाद चाचा फूल बक्श के साथ लंबे समय से रंजिश चल रही थी और खेत में पेड़ बेचने को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस बीच चाचा फूल बक्श सिंह अपने बेटे और अन्य साथियों के साथ हमला कर दिया।

दल बल के साथ पहुंचे ‘एसपी‘

गांव में फायरिंग की सूचना पर एसपी अनुराग वत्स, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज पांडे समेत तमाम पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि एक पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। जिसमें लाइसेंसी असलहे से फायरिंग में एक बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई। एसपी ने बताया कि इनके चाचा यूकेलिप्ट्स पेड़ बेचने से मना कर रहे थे। इस विवाद में एक पक्ष ने लाइसेंसी बंदूक से फायर किया। जिसमें लड़की की जान चली गई। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।