Teej Special Recipe Malpua Recipe Making

Teej Special Recipe 2023: हरियाली तीज पर खास बनाई जाती है ये मिठाई, जिसके है के सभी शौक़ीन है, ज़रा जानें इसकी आसान विधि 

Teej Special Recipe Malpua Recipe Making

Teej Special Recipe Malpua Recipe Making

Teej Special Recipe 2023: हरियाली तीज पर सुहागन महिलाएं कई प्रकार की मिठाईयां बनाती हैं। घर परिवार में सभी पसंद करते है इस मिठाई को और इस मिठाई को मालपुआ कहा जाता है। लोग ये मालपुए की मिठाई को खीर के साथ भी खाना पसंद करते है। मालपुआ न केवल स्वाद में अच्छा होता है बल्कि इसे बेहद आसानी से आप घर पर बना सकते हैं। तो आज हम सीखेंगे मालपुए बनाना। तो चलिए देखिए आप ये मालपुआ को आसानी से बनाने की रेसिपी…

Malpua Recipe,घर पर ही झटपट बनाएं आसान और टेस्टी मालपुआ - malpua recipe in  hindi - Navbharat Times

मालपुआ बनाने की विधि
1.मालपुआ बनाने के लिए आपके पास दूध, सूजी, चीनी, मलाई, गेहूं का आटा/मैंदा का आटा, सौंफ का पाउडर, इलायची पाउडर और बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स का होना बेहद जरूरी है।
2.अब आप सबसे पहले एक कटोरी में सूजी में आटे को निकालें. यदि आप दो कटोरी आटा निकाल रही हैं तो आप एक कटोरी सूजी निकालें।
3.अब एक कटोरी चीनी भी निकालें. अब तीनों को अच्छे से मिक्स करें और ऊपर से गर्म दूध डालें।
4.जब एक पेस्ट तैयार हो जाए तो तकरीबन आधा से 1 घंटे के लिए ढक कर रख दें।
5.यदि आप चाशनी वाला मालपुआ बनाना चाहती हैं तो आप बाउल में चीनी ना डालकर अलग से चीनी के चाशनी को खोलें और तैयार कर लें।
6.अब आप एक पैन में तेल डालकर गर्म कर लें और गरम तेल में मालपुआ को तलें।
7.ध्यान रहे जब तेल तेज गर्म हो तभी मालपुए को डालें और सुनहरा होने तक भूनें।
8.अब मालपुआ को चाशनी में डालें और 4 से 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब मालपुआ को निकाल कर ऊपर से बारीक काजू बादाम डाल दें। आपके मालपुआ तैयार हैं।