यूपी: शिक्षिका को स्कूल में बच्चों के सामने दिया तीन तलाक, चार लोगों को लेकर जबरन क्लास में घुस आया था पति

यूपी: शिक्षिका को स्कूल में बच्चों के सामने दिया तीन तलाक, चार लोगों को लेकर जबरन क्लास में घुस आया था पति

Triple Talaq in Barabanki

Triple Talaq in Barabanki

Triple Talaq in Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में ट्रिपल तलाक का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी टीचर पत्नी को स्कूल के अंदर क्लास में छात्रों के सामने तीन तलाक दे डाला. फिर वहां से चला गया. हालांकि, महिला टीचर ने इसके बाद पति समेत चार लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया.

महिला टीचर ने बताया कि उसके पति ने उसे उस वक्त तलाक दिया जब वह स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही थी. वह क्लास के अंदर मौजूद थी. तभी उसका पति क्लास के अंदर आया. उसने उसे तीन बार तलाक तलाक तलाक कहा और वहां से चला गया. मामला बाराबंकी के बेगमगंज इलाके का है.

यहां रहने वाली तमन्ना ने बताया कि उसकी शादी साल 2020 में फिरोजाबाद जिले के करीमगंज में रहने वाले शकील के साथ हुई थी. जब वह ससुराल आई तो उससे दो लाख रुपये दहेज की डिमांड की गई. महिला टीचर ने जब कहा कि वह दहेज नहीं दे सकती तो उसे घर से निकाल दिया गया. फिर वह अपने मायके आ गई.

कुछ दिन बाद उसका पति बिना बताए सऊदी अरब चला गया. जब इस बात की जानकारी महिला टीचर को हुआ को वह अपने ससुराल फिरोजाबाद पहुंची. लेकिन ससुराल वालों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया. दोबारा वह मायके लौट आई और यहां एक स्कूल में पढ़ाने लगी. फिर अचानक से अगस्त महीने में उसका पति सऊदी अरब से फिरोजाबाद वापस आया.

वहां से लौटने के बाद वह उसे फोन पर तलाक की धमकी देने लगा. फिर 24 अगस्त को जब वह स्कूल में पढ़ा रही थी तो अचानक से वह क्लास के अंदर घुस आया. सभी बच्चों के सामने ट्रिपल तलाकर देकर वहां से चला गया.

सीओ कोतवाली बीनू सिंह के मुताबिक, इस पूरे मामले में पीड़िता ने पति शकील, उसकी पहली पत्नी के दो बेटों और सास के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

यह पढ़ें:

अमरोहा: कांवड़ियों की पुलिस से जमकर नोकझोंक, चार घंटे लगा रहा जाम, सिपाही पर राइफल तानने का आरोप

दूसरी शादी के लिए पिता ने दी 5 लाख की सुपारी, करवाई एकलौते बेटे की हत्या

मुझसे दोस्ती करो वरना तेजाब से नहला दूंगा...शोहदे की धमकी से परेशान छात्रा ने छोड़ा स्कूल