Student organizations created ruckus in Punjabi University

पंजाबी यूनिवर्सिटी में छात्र संगठनों ने किया जमकर हंगामा, मान सरकार के खिलाफ की नारेबाजी !

Student organizations created ruckus in Punjabi University

Student organizations created ruckus in Punjabi University

पंजाब सरकार(Government of Punjab)के विरोध में पंजाबी यूनिवर्सिटी(Punjabi University) में विभिन्न छात्र संगठनों ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी का मुख्य गेट बंद करके प्रदर्शन किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने सरकार से यूनिवर्सिटी की चरमराती आर्थिक स्थिति सुधारने की मांग की। छात्रों ने कहा कि एक तरफ आज सरकार की तरफ से अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ मातृ भाषा पंजाबी के प्रचार व प्रसार को स्थापित की गई पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। 

खबरें और भी हैं.... आज से खुलेंगी हिमाचल में 2 महीने से बंद पड़ी सीमेंट फैक्ट्रियां !
यूनिवर्सिटी पर है 150 करोड़ का कर्ज 

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पूर्व की चन्नी सरकार की ओर से नोटिफिकेशन के बावजूद मौजूदा मान सरकार की ओर से अब तक न यह कर्ज टेकओवर किया गया और न ही ग्रांट में वृद्धि की गई। सांझा विद्यार्थी मोर्चा ने मांग की कि पीयू की ग्रांट में इसके कुल वित्तीय खर्चों के मुताबिक वृद्धि की जाए। 

कर्मचारियों की पक्के तौर पर भर्ती की मांग 
साथ ही यूनिवर्सिटी कैंपस व इसके कांस्टीच्युएंट कालेजों, नेबरहुड व रीजनल कैंपसों में प्रोफेसरों, एसोसिएट प्रोफेसरों, सहायक प्रोफेसरों व अन्य कर्मचारियों की तुरंत पक्के तौर पर भरती की जाए। 

खबरें और भी हैं....तंत्र-मंत्र की बलि चढ़ा मासूम! पहले निकाले दांत...फिर दी दिल-दहला देने वाली मौत, शव देख बिलखी मां

नए हॉस्टल बनाने की मांग 
छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कह कि नए हास्टलों का निर्माण किया जाए। लाइब्रेरी के बजट में बढ़ोतरी की जाए और कांस्टीच्युएंट कालेजों की ग्रांट में वृद्धि करते हुए इनको यूनिवर्सिटी से अलग तौर पर ग्रांट दी जाए।ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो।