जसप्रीत बुमराह Vs मिचेल स्टार्क... 47 टेस्ट के बाद कौन किससे आगे? चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

Bumrah vs Starc

Bumrah vs Starc

Bumrah vs Starc: जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क दोनों ही मौजूदा दौर के तेज गेंदबाजी के सबसे बड़े चेहरे हैं. हाल ही में मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में 400 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया है. उधर जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट झटके और अपनी फॉर्म का बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में जब दोनों के करियर की शुरुआत की तुलना होती है, तो आंकड़े चौंका देने वाले हैं और इन आंकड़ो के मुताबिक बुमराह इसमें काफी आगे नजर आते हैं.

47 टेस्ट मैचों के बाद कौन किस पर भारी?

जसप्रीत बुमराह- 47 टेस्ट में 217 विकेट, औसत 19.48, स्ट्राइक रेट 42.1, 15 बार 5 विकेट

मिचेल स्टार्क (दिसंबर 2018 तक)-  47 टेस्ट में 196 विकेट, औसत 28.23, स्ट्राइक रेट ज्यादा, 9 बार 5 विकेट

आंकड़ों की नजर से देखें तो बुमराह ने कम मैचों में ज्यादा विकेट झटके और उनका औसत भी स्टार्क से काफी बेहतर है. इसका मतलब बुमराह ने न सिर्फ ज्यादा बार बल्लेबाजों की कमर तोड़ी है, बल्कि यह भी दिखाया कि वह मुश्किल समय में अपनी टीम के लिए तेजी से विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं.

घरेलू बनाम विदेशी प्रदर्शन

बुमराह

घर में 12 टेस्ट में – 47 विकेट, औसत 17.19

विदेश में 35 टेस्ट में – 170 विकेट, औसत 20.58

स्टार्क (पहले 47 टेस्ट तक)

घर में 23 टेस्ट में – 106 विकेट, औसत 27.97

विदेश में 24 टेस्ट में – 90 विकेट, औसत 28.66

बुमराह के लिए खास बात ये है कि उन्होंने अपने ज्यादातर टेस्ट भारत से बाहर खेले हैं जहां तेज गेंदबाजों को बेहतर परिस्थितियां मिलती हैं, लेकिन विदेशी पिच पर दबाव भी उतना ही होता है. बावजूद इसके उन्होंने 170 विकेट विदेश में लेकर खुद को इस सदी का सबसे बेहतरीन गेंदबाज साबित कर दिया है.

5 विकेट की हैट-ट्रिक में कौन हैं सबसे आगे? 

जहां मिचेल स्टार्क ने 47 टेस्ट में 9 बार 5 विकेट हॉल लिए थे, वहीं बुमराह ने 15 बार ये कमाल कर दिखाया है. बुमराह का स्ट्राइक रेट 42.1 का रहा, यानी हर 42वीं गेंद पर 1 विकेट. तेज गेंदबाजों की दुनिया में ये आंकड़ा बेहद खास है.

हालांकि मिचेल स्टार्क को उनके 100 टेस्ट खेलने और 400 विकेट के लिए बधाई दी जानी चाहिए. ये एक तेज गेंदबाज के लिए लंबी उम्र की मिसाल है. वहीं जसप्रीत बुमराह की फिटनेस हमेशा चर्चा का विषय रही है. उनकी गेंदबाजी में जितनी धार है, उतनी ही उनकी चोटों ने उनके शानदार करियर को कई बार चुनौती दी है.

बुमराह ने अपने पहले 47 टेस्ट में जो आंकड़े दिए हैं, वो उन्हें इस पीढ़ी का सबसे घातक गेंदबाज बनाते हैं, लेकिन क्या वह मिचेल स्टार्क जैसी लंबी पारी खेल पाएंगे? यह आने वाला वक्त बताएगा. फिलहाल तो आंकड़ों की जंग में बुमराह का पलड़ा भारी है.