Social organizations surrounded the DPI office
BREAKING
ब्रह्मलीन हुए जैन मुनि अभय कुमार जी महाराज; चंडीगढ़ में शरीर त्यागा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, नम हुईं आंखें चंडीगढ़ में तेज रफ्तार Thar का कहर; 2 युवतियों को कुचला, देव समाज कॉलेज के पास यह भीषण हादसा, चालक मौके से भागा हरियाणा IPS पूरन कुमार पंचतत्व में विलीन; भाई और बेटियों ने चिता को दी मुखाग्नि, सुसाइड के 8 दिन बाद हो सका अंतिम संस्कार पहले एयर स्ट्राइक, 12 अफगानियों की मौत, फिर पाकिस्तान में घुसकर तालिबान का हमला, 12 घंटे में क्या क्या हुआ? इंस्टा क्वीन मुस्कान मिश्रा का सियासी करियर खतरे में... सपा ने राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया, महंत राजू दास से मुलाकात बना कारण

Chandigarh: सामाजिक संगठनों ने डीपीआई कार्यालय का किया घेराव

Social organizations surrounded the DPI office

Social organizations surrounded the DPI office

Social organizations surrounded the DPI office- चंडीगढ़ के सभी सामाजिक संगठनों जिसमें अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता भी शामिल थे ने सेक्टर 9 स्थित डीपीआई कार्यालय का घेराव किया। डीपीआई हरचरण बराड़ ने कहा कि आरोपी प्रिंसिपल को ड्यूटी पर नहीं लिया जा रहा। उसकी जगह दूसरे प्रिंसिपल को चार्ज दिया गया है। प्रिंसिपल को वापिस मूल राज्य हरियाणा में भेजने की मांग की गई। डीपीआई ने इस पर एक सप्ताह का वक्त मांगा। प्रिंसिपल पर एससी एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग भी की गई जिस पर कहा गया कि पुलिस की इंक्वायरी के बाद इस पर निर्णय होगा।

चंडीगढ़ एससी एसटी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष भगतराज दिसावर ने बताया कि घेराव रविदास सभा के अध्यक्ष ओपी चोपड़ा व सेक्टर 30 व सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार चड्डा के नेतृत्व में किया गया। दिसावर ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे चंडीगढ़  जब संगठन घेराव करने पहुंचे तो खुद डीपीआई हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ बाहर आकर उनसे मिले। दिसावर ने बताया कि इस मामले को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, चंडीगढ़ को पत्र लिखा गया है जो वहां सोमवार को मिल गया है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।

पीडि़ता को न्याय न मिला तो हरियाणा में भी होगा आंदोलन

इस मामले की गूंज हरियाणा राज्य में भी पहुंच चुकी है। सोनीपत से समाज सेवी श्री ओम भारद्वाज जो इस घेराव में शामिल हुए थे ने कहा कि या तो एक सप्ताह के अंदर प्रशासन अपनी निर्णायक कार्रवाई करे अन्यथा हरियाणा के अंदर भी इसको लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा। अगर इस प्रकरण में पीडि़ता को न्याय न मिला तो डीपीआई के विरोध में संगठन उतरेंगे। 

 

यह पढ़ें: Chandigarh: सेक्टर 26 और 47 में 8 कमर्शियल संपत्तियां सील