Sikkim CM Prem Singh Tamang Wants Plot in Ayodhya Demand To CM Yogi
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

सिक्किम के CM की UP के योगी से डिमांड; 'अयोध्या में छोटा सा प्लॉट दिलवा दीजिए', क्यों चाहिए? जानिए

Sikkim CM Prem Singh Tamang Wants Plot in Ayodhya Demand To CM Yogi

Sikkim CM Prem Singh Tamang Wants Plot in Ayodhya Demand To CM Yogi

Sikkim CM Wants Plot in Ayodhya: इन दिनों अयोध्या की चर्चा और ज्यादा जोरों पर है। वजह है राम मंदिर। अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को बेहद भव्य और विशाल राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। इस दिन मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर दी जाएगी और इसके बाद फिर लोग सार्वजनिक रूप से राम मंदिर आकर रामलला के दर्शन कर सकते हैं। राम मंदिर की लोकप्रियता को देखते हुए अयोध्या में हर रोज बहुत ज्यादा भीड़ जुटने का अंदाजा है। जहां इसी अंदाजे के आधार पर पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम के सीएम ने अयोध्या में प्लॉट की डिमांड कर दी है। सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने सीएम योगी से अपने राज्य के लोगों के लिए एक छोटा सा प्लॉट मांगा है।

वाराणसी के दौरे पर आए प्रेम सिंह तमांग

दरअसल, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग वाराणसी के दौरे पर आए थे और इस दौरान उन्होने बताया कि उनकी तरफ से यूपी के सीएम से अयोध्या में एक छोटा सा प्लॉट आवंटित करने का अनुरोध किया गया है। सीएम ने कहा कि प्लॉट मिलने पर एचएम वहां पर्यटन की दृष्टि से एक गेस्ट हाउस बनाएंगे। प्रेम सिंह तमांग ने यूपी की काफी तारीफ की। उन्होने कहा कि ये वाराणसी में मेरा पहला भ्रमण है, अब उत्तर प्रदेश में बहुत परिवर्तन आया है। आज उत्तर प्रदेश का नाम अलग है जहां प्रतिदिन लाखों पर्यटक आना-जाना करते हैं। उत्तर प्रदेश आज उदाहरण बन गया है। तमांग ने कहा कि, 2014 से पहले उत्तर पूर्वी राज्य राजनीतिक मंच बन चुके थे लेकिन आज उत्तर पूर्वी राज्य विकास का मंच बन चुका है।

अयोध्या में एयरपोर्ट बनकर तैयार

राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ अयोध्या में एयरपोर्ट भी बनकर तैयार हो गया है। राम मंदिर उद्घाटन से पहले ही अयोध्या एयरपोर्ट पर हवाई यातायात सेवाएं प्रारंभ हो जाएंगी। बताया जाता है कि, एयरपोर्ट पर 30 दिसंबर को उद्घाटन के लिए पहला विमान पहुंच जाएगा। ध्यान रहे कि, सीएम योगी व उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीके सिंह ने अभी कुछ दिन पहले ही एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था।