Senior BJP worker and advocate Ranjana Shahi met Law Minister Arjun Meghwal

कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल से वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व एडवोकेट रंजना शाही की मुलाकात, तुरंत प्रभाव से एडवोकेट प्रोटेक्शन लॉ बनाने की मांग

Senior BJP worker and advocate Ranjana Shahi met Law Minister Arjun Meghwal

Senior BJP worker and advocate Ranjana Shahi met Law Minister Arjun Meghwal

Senior BJP worker and advocate Ranjana Shahi met Law Minister Arjun Meghwal- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)। भाजपा की वरिष्ठ कार्यकर्ता और लीगल सैल से जुड़ी एडवोकेट रंजना शाही ने सोमवार को कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल से भाजपा लीगल सैल वर्करों व हाईकोर्ट के वकीलों से जुड़े मसलों को लेकर विस्तृत बातचीत की। रंजना शाही ने मंत्री से एडवोकेट प्रोटेक्शन लॉ तैयार करने की मांग की। वकीलों की इंश्योरेंस (बीमा) किये जाने की भी उन्होंने सिफारिश की।

रंजना शाही का कहना था कि वकील काफी विपरीत परिस्थितियों में काम करते हैं। खासतौर से बहुत से केस ऐसे होते हैं जहां आपराधिक छवि के लोगों के खिलाफ उन्हें केस लडऩा पड़ता है। पूर्व में बहुत से मामले ऐसे सामने आए हैं जहां वकीलों को इन आपराधिक छवि के लोगों के द्वारा धमकियां मिलती रही हैं और उन पर अटैक भी हुए हैं। वकीलों को इस तरह के तत्वों से बचाने के लिए प्रोटेक्शन की जरूरत रहती है। उन्होंने कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल से एडवोकेट प्रोटेक्शन लॉ बनाने की मांग की। इसी तरह वकीलों की इंश्योरेंस का मसला भी उन्होंने उठाया। रंजना शाही ने कहा कि किसी हादसे की सूरत में वैसे तो बॉर कौंसिल की ओर से भी कुछ प्रावधान किये गए हैं लेकिन केंद्र सरकार अपनी ओर से भी वकीलों की इंश्योरेंस के लिए ठोस प्रबंध करे ताकि दुर्घटना इत्यादि में परिवार को मदद मिल सके।

उन्होंने कहा कि भाजपा से जो एडवोकेट जुड़े हैं उन्हें उचित मान-सम्मान दिया जाना चाहिए। खासतौर से भाजपा लीगल सैल से जो एडवोकेट या कार्यकर्ता जुड़े हैं उन्हें हर संभव मौका पार्टी की ओर से दिया जाना चाहिए क्योंकि बहुत से एडवोकेट व कार्यकर्ता ऐसे हैं जो 2014 से पहले या इससे भी काफी पहले से पार्टी से जुड़े हुए हैं और ये आज तक उचित अवसर का इंतजार कर रहे हैं कि पार्टी इन्हें ससम्मान कहीं तैनाती देगी। रंजना शाही ने मंत्री से सिफारिश की कि भाजपा लीगल सैल के एडवोकेटों या कार्यकर्ताओं को महत्व देना बहुत जरूरी है क्योंकि ये निस्वार्थ बड़े समय से पार्टी की सेवा में जुटे हैं। उनकी योग्यता अनुसार उनकी महत्वकांक्षाओं को पूरा करना है। केवल एक जगह ही पार्टी ध्यान केंद्रित न करे बल्कि अपने सभी कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान दे। सब कुछ एक हाथ में न होकर सबको अवसर मिले। अर्जुन मेघवाल ने आश्वासन दिया कि इन मांगों पर तुरंत प्रभाव से गौर किया जाएगा