SDM office employees wrote abuses on the application for permission for election rally

चुनावी रैली की परमिशन के आवेदन पर एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों ने लिखी गालियां, एसडीएम कार्यालय के 5 कर्मचारी सस्पेंड

SDM office employees wrote abuses on the application for permission for election rally

SDM office employees wrote abuses on the application for permission for election rally

SDM office employees wrote abuses on the application for permission for election rally- कैथल (ओम प्रकाश)। आम आदमी पार्टी की ओर से कैथल में रैली करने के लिए ऑनलाइन आवेदन को एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों ने न केवल रद्द कर दिया बल्कि उस पर हरियाणवी भाषा में गलत टिप्पणी की और गालियां भी लिख दी। एसडीएम के संज्ञान में मामला आने के बाद पांच कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करने के लिए भेजा गया है। पुलिस का आईटी सेल मामले की जांच में जुटा है। मामला सामने आने के बाद लघु सचिवालय के कर्मचारी सकते में है।

कैथल निवासी शुभम राणा ने आम आदमी पार्टी की कैथल में रैली की परमिशन लेने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एनकोर पोर्टल पर आवेदन किया था। शुक्रवार सुबह कैथल के एआरओ एसडीएम ब्रह्म प्रकाश जब कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने पोर्टल खोला। पोर्टल खोलते ही उन्होंने देखा कि शुभम राणा के ऑनलाइन आवेदन में रैली को अप्रूव या अनअप्रूव करने वाले कॉलम में इजाजत देने की जगह हरियाणवी में लिखा गया था कि कोनी देंदे। उसके नीचे का दूसरे कॉलम में गालियां लिखी गई थी। अप्रूवल के ऑर्डर देने के ऑप्शन की जगह किसी हीरोइन की फोटो लगा दी गई थी। निर्वाचन आयोग के इस ऑनलाइन आवेदन में डिलीट करने का ऑप्शन नहीं होता। इसलिए किसी भी ऑपरेटर द्वारा की गई इन टिप्पणियों को डिलीट नहीं किया जा सका।

पांच कर्मचारी सस्पेंड, पुलिस का आईटी सेल जांच में जुटा

पूरा मामला सामने आने के बाद शुक्रवार को एसडीएम ब्रह्म प्रकाश ने सभी ऑपरेटरों से इस तरह की टिप्पणी किए जाने बारे पूछताछ की। जब सभी ने मामले में संयुक्त होने से इनकार कर दिया तो एसडीएम ने 5 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। एसडीएम ने बताया कि जांच के बाद ही पता लगेगा कि किसी यूजऱ आईडी का प्रयोग कर इस मामले में किया गया है। ऐसा भी हो सकता है कि किसी ने आईडी या पोर्टल को हैक कर लिया हो। एआरओ एसडीएम ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखा गया है। पुलिस का आईटी सेल मामले की जांच कर रहा है। जांच के बाद पता लगेगा कि किस यूजऱ आईडी का प्रयोग करके आवेदन पर इस तरह की टिप्पणी की गई है। जिस कर्मचारी के पास यह यूजर आईडी या पासवर्ड होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।