Scuffle with police in Jind

जींद में पुलिस से हाथापाई, पढ़ें पूरा मामला

Scuffle with police in Jind

Scuffle with police in Jind

जींद। हरियाणा के जींद में भिवानी की सीआईए-2 पुलिस टीम के साथ हाथापाई की गई। पुलिस टीम गांव खरेंटी में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस को इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और अंत में आरोपी को साथ ले जाने में सफल हुई। थाना जुलाना पुलिस ने हाथापाई को लेकर पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया है।

भिवानी सीआईए प्रभारी नरेंद्र ने बताया कि गांव खरेंटी निवासी कमल के खिलाफ दूसरे के स्थान पर पेपर देने का मामला सदर थाना भिवानी में दर्ज किया हुआ है। सीआईए-टू के एएसआई सुभाष टीम के साथ कमल को गिरफ्तार करने खरेंटी गांव में पहुंचे थे। यहां नौबत आरोपी के परिजनों और पुलिस में हाथापाई की आ गई।

पुलिस ने जब कमल को गिरफ्तार कर रही थी तो उसके पिता जगदीश व भाई कुलदीप ने विरोध करते हुए पुलिस पार्टी के साथ हाथापाई शुरू कर दी। परिजन कमल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। कड़ी मशक्कत के बाद भिवानी पुलिस कमल को अपने साथ ले जाने में कामयाब हुई। सीआईए अब कमल को भिवानी थाना सदर पुलिस के हवाले करेगी।

जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि पुलिस ने भिवानी पुलिस के एएसआई सुभाष की शिकायत पर गांव खरेंटी के जगदीश व कुलदीप के खिलाफ खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगा है। जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी।