Schools will be Allotted to Guest Teachers: हरियाणा में गेस्ट टीचरों के जिला स्तर पर अलाट होंगे स्कूल

Schools will be Allotted to Guest Teachers: हरियाणा में गेस्ट टीचरों के जिला स्तर पर अलाट होंगे स्कूल

Schools will be Allotted to Guest Teachers

Schools will be Allotted to Guest Teachers: हरियाणा में गेस्ट टीचरों के जिला स्तर पर अलाट होंगे स्कू

मुख्यमंत्री के साथ देररात हुई बैठक में हुआ फैसला
सीएम की मौजूदगी में अधिकारियों ने स्वीकारा ट्रांसफर पॉलिसी में खामियां

चंडीगढ़। Schools will be Allotted to Guest Teachers: हरियाणा में गेस्ट टीचरों को भी अब जिला स्तर पर स्कूल अलाट किए जाएंगे। प्रदेश सरकार गेस्ट टीचरों की समस्याओं के समाधान हेतु जल्द कार्रवाई करेगी। करीब 12 दिन पहले ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव के माध्यम से दूरदराज के स्कूलों में भेजे गए अतिथि अध्यापकों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस आश्वासन से राहत मिली है। 
अतिथि अध्यापकों के प्रतिनिधियों तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बीच शुक्रवार की रात चंडीगढ़ में बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री की तरफ से सभी अतिथि अध्यापकों को समायोजन पॉलिसी के तहत जिलास्तर पर स्कूल उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया गया। 
सीएम से मिले आश्वासन के बाद अतिथि अध्यापकों ने अपनी हड़ताल को समाप्त कर दिया है। बैठक में सूचना एवं जनसंपर्क भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ.अमित अग्रवाल, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉॅ.महावीर सिंह, निदेशक सेकेंडरी डॉ.अशंज सिंह, आईटी सेल के डिप्टी डॉयरेक्टर संजय बांगड़ सहित प्रतिनिधिमंडल से अतिथि अध्यापक संघ के राज्य प्रधान राजेंद्र शर्मा शास्त्री, सीनियर उप प्रधान दिनेश गौतम, संयोजक शशि भूषण, महिला विंग की सीनियर उप प्रधान शशि बाला व संयोजक सुनीता देसवाल मौजूद रहे।
राज्य प्रधान राजेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछली 12 सितंबर को शिक्षा विभाग ने मनमाफिक तरीके से ड्राइव चलाकर अतिथि अध्यापकों के दूरदराज के स्टेशनों पर तबादले कर दिए थे जबकि अतिथि अध्यापक समायोजन पॉलिसी के तहत स्कूलों में कार्यरत हैं और उन्हें दूरदराज के स्टेशनों पर ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। 
मगर विभाग ने तकरीबन अतिथि अध्यापकों का दूरदराज के स्टेशनों पर तबादला कर दिया था। जिससे सभी अतिथि अध्यापक नाराज थे। इसे लेकर अतिथि अध्यापकों का उसी दिन से रोष प्रदर्शन जारी था। 
उन्होंने बताया कि अतिथि अध्यापकों की तबादलों से जुड़ी समस्याओं के निवारण को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई। जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को तमाम समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सभी गेस्ट को जिलास्तर पर स्कूल उपलब्ध करवाए जाएंगे। किसी को दूरदराज के स्टेशन पर नहीं भेजा जाएगा। 
पहले ट्रांसफर ड्राइव के दौरान किसी अतिथि अध्यापकों को रिलीव या नए स्टेशन पर ज्वाइन करने की जरूरत नहीं है। वे अपने-अपने स्कूल में बने रहेंगे। अगर किसी कारण किसी अतिथि अध्यापकों को अब समायोजन पॉलिसी के तहत जिलास्तर पर स्कूल नहीं मिलता तो उसे नजदीक के जिले में स्कूल उपलब्ध करवाया जाएगा।