शुभमन गिल के विकेट पर बरपा हंगामा, ICC ने बताया क्यों नहीं मिला 'सॉफ्ट सिग्नल' का फायदा

शुभमन गिल के विकेट पर बरपा हंगामा, ICC ने बताया क्यों नहीं मिला 'सॉफ्ट सिग्नल' का फायदा

Shubman Gill Catch Controversy

Shubman Gill Catch Controversy

नई दिल्ली। Shubman Gill Catch Controversy: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के चौथे दिन शुभमन गिल के विकेट पर बवाल मचा हुआ है। चौथे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट पर 270 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी और इस तरह टीम इंडिया को 444 रनों का लक्ष्य मिला।

इसके जवाब में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की, लेकिन 8वें ओवर में गिल के रूप में भारत को पहला झटका लगा। शुभमन 18 रन बनाकर स्लिप पर कैमरून ग्रीन को अपना कैच थमा बैठे, लेकिन उनके ये कैच विवादित रहा। गिल को सॉफ्ट सिग्नल नियम का फायदा नहीं मिला। ऐसे में आईसीसी ने इसके पीछे की वजह बताते हुए एक बयान जारी किया है।

Shubman Gill को नहीं मिल सका 'Soft Signal' नियम का फायदा, ICC ने बताई वजह (Shubman Gill could not get the benefit of 'Soft Signal' rule, ICC explained the reason)

दरअसल, भारतीय टीम की दूसरी पारी के 8वें ओवर में गेंद शुभमन गिल के बल्ले के किनारे से लगी और ये गेंद सीधा ग्रीन की ओर गई। फील्डिंग कर रहे ग्रीन ने डाइव लगाकर एक हाथ से ये कैच लपका। पहली नजर में ये हर किसी को लग रहा है कि बॉल जमीन से छुई, लेकिन अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद गिल (Shubman Gill) को आउट करार दिया। हालांकि, कई फैंस और दिग्गज इस फैसले को गलता बता रहे है।

इस बीच आईसीसी (ICC) ने गिल को सॉफ्ट सिग्नल नियम का फायदा नहीं मिलने के पीछे की वजह को बताते हुए कहा कि सॉफ्ट सिग्नल नियम को जून के शुरुआत से ही हटा दिया गया था। जून 2023 के बाद से ये नियम किस भी टेस्ट में लागू नहीं होगा।

गौरतलब है कि सॉफ्ट सिग्नल नियम के अनुसार, अगर कोई कैच संदिग्ध रहता था, तब फील्ड अंपायर अपना फैसला सुनाते थे, उसके बाद मामला थर्ड अंपायर के पास जाता था। उस दौरान अगर थर्ड अंपायर भी फैसला लेने में कंफ्यूज होते तो फील्ड अंपायर का ही फैसला माना जाता।

भारत को आखिरी दिन 280 रनों की दरकार (India need 280 runs on the last day)

बता दें कि 444 रन का पीछ करते हुए भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी को 8 विकेट के नुकसान पर 270 रन पर ही घोषित कर दिया था। कंगारू टीम के पास कुल 443 की बढ़त थी, लेकिन चौथे दिन के खेल में टीम इंडिया ने 164 रन बना लिए है। इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास 280 रनों की लीड है।

यह पढ़ें:

ट्रैविस हेड ने जिस बल्ले से जड़ा शतक उसे बाबर आजम ने दिया था गिफ्ट!

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा, भारत ने 5 विकेट खोकर बनाए 151 रन, दूसरे दिन भी बैकफुट पर रोहित 'ब्रिगेड'

WTC फाइनल से पहले भारत के इस तेज गेंदबाज ने की सगाई, सामने आई कपल की तस्वीर