R S Sodhi का अमूल के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा, जयन मेहता को अंतरिम कमान

R S Sodhi का अमूल के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा, जयन मेहता को अंतरिम कमान

Amul MD Resignation

Amul MD Resignation

Amul MD Resignation: देश की दिग्गज डेयरी कंपनी अमूल लिमिटेड (Amul) में मैनेजमेंट लेवल पर बड़ा बदलाव हुआ है। आरएस सोढ़ी ने सोमवार को अमूल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर(Managing director)  के पद से इस्तीफा दे दिया। अब जीसीएमएमएफ के सीओओ जयन मेहता को यह पद दिया गया है। बता दें कि सोढ़ी जून 2010 से जीसीएमएमएफ लिमिटेड(GCMMF Limited) (अमूल) के प्रबंध निदेशक थे।

अमूल से ही शुरू किया था करियर / Started career from Amul only

सोढ़ी ने इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद(Institute of Rural Management Anand) (आईआरएमए) से एमबीए किया है। सोढ़ी 40 साल से अधिक समय पहले एक सेल्स अधिकारी के तौर पर जीसीएमएमएफ(GCMMF) में शामिल हुए थे और जून, 2010 में इसके प्रबंध निदेशक बने थे। वह पिछले दो साल से सेवा विस्तार पर थे। वह भारतीय डेयरी संघ के अध्यक्ष भी हैं।

सोढ़ी ने न्यूज एसेंजी पीटीआई-भाषा से कहा कि उन्होंने प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, ''मैं सेवा विस्तार पर था। निदेशक मंडल ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।''

यह पढ़ें:

जमीनी स्तर पर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए किए सभी प्रयास: निर्मला सीतारमण

HRA के नियमों में आ चुका है बड़ा अपडेट, अब इनको नहीं मिलेगा हाउस रेंट अलाउंस

गोबर से चलता है ये Tractor, जान कर हो गए हैरान, तो आइए जानते है इसके क्या है खास फीचर्स