350 Deducted For Not Voting- वोट न देने पर बैंक अकाउंट से कटेंगे 350 रुपये; लोगों के बीच तेजी से पहुंचाया जा रहा ये मैसेज, यह सच है क्या?

वोट न देने पर बैंक अकाउंट से कटेंगे 350 रुपये; लोगों के बीच तेजी से पहुंचाया जा रहा ये मैसेज, यह सच है क्या? यहां जानिए

Rs 350 Will Be Deducted From Bank Account For Not Voting In Lok Sabha Chunav

Rs 350 Will Be Deducted From Bank Account For Not Voting In Lok Sabha Chunav

350 Deducted For Not Voting: आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतरकर कमर कसे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ नेताओं की हार-जीत के लिए निर्णायक लोगों के बीच इस समय एक ऐसा मैसेज पहुंचाया जा रहा है। जिसके चलते लोगों में खलबली मच गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर लोगों को बताया जा रहा है कि अगर वे वोट डालने नहीं जाते हैं तो ऐसे में उनके बैंक अकाउंट से 350 रुपये काट लिए जाएंगे। विशेष बात ये है कि चुनाव आयोग के हवाले से ऐसा कहा जा रहा है।

अखबार की एक कटिंग फुटेज की गई है वायरल

वोट न देने पर बैंक अकाउंट से 350 रुपये कटने की जानकारी जो दी गई है वह अखबार की एक कटिंग फुटेज को दिखाकर दी गई है। जिसकी हेडिंग है- नहीं दिया वोट तो अकाउंट से कटेंगे 350 रुपये- आयोग। इसके बाद हेडिंग के नीचे कहा गया है- चुनाव आयोग ने कोर्ट से पहले ही ली मंजूरी। वहीं आर्टिकल में लिखा गया है कि इस बार लोकसभा चुनाव में वोट न देना महंगा पड़ जाएगा। वोट डालने से बचने वालों पर चुनाव आयोग ने शिकंजा कसने का आदेश दिया है। वोट न डालने वालों की पहचान आधार कार्ड से की जाएगी। चुनाव आयोग का कहना है कि चुनाव कराने में खर्चा होता है और लोग वोट डालने जब नहीं जाते हैं तो ये खर्चा बेकार जाता है। ऐसे में 350 रुपये कटने का फैसला लिया गया है।

बैंक अकाउंट नहीं तो मोबाइल रिचार्ज से कटेंगे पैसे

अखबार की कटिंग फुटेज में ये भी बताया जा रहा है कि अगर कोई वोटर वोट नहीं डालता है और उसके पास बैंक अकाउंट नहीं है या उसके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं हैं तो ऐसी स्थिति में जब वह मोबाइल का रिचार्ज कराएगा तो उस समय उसके पैसे काट लिए जाएंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने कोर्ट से पहले ही मंजूरी ले ली है। ताकि पैसे कटने के बाद लोग कोर्ट में जाकर आयोग पर केस न कर पायें।

वोट न देने पर क्या वाकई अकाउंट से कटेंगे 350 रुपये?

अब सवाल यह है कि वोट न देने पर क्या वाकई अकाउंट से 350 रुपये कटेंगे? आइये सच्चाई जानते हैं। दरअसल,  यह सब कुछ फर्जी है। केंद्र सरकार की PIB Fact Check शाखा ने जानकारी दी है कि, वोट न देने पर अकाउंट से 350 रुपये कटने का जो मैसेज लोगों के बीच फैलाया जा रहा है वो पूरी तरह से फर्जी है. चुनाव आयोग ने इस तरह का कोई निर्णय नहीं लिया है और न ही कोई आदेश जारी किया है। इसलिए लोग भी ऐसी भ्रामक खबरों को आगे शेयर न करें।