रिकी पोंटिंग ने बताया यशस्वी के अलावा ये तीन खिलाड़ी भविष्य में बन सकते हैं स्टार

रिकी पोंटिंग ने बताया यशस्वी के अलावा ये तीन खिलाड़ी भविष्य में बन सकते हैं स्टार

WI VS IND 2023

WI VS IND 2023

नई दिल्ली। WI VS IND 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल का डेब्यू यादगार रहा। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले यशस्वी ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को मुरीद बनाया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी भारतीय टीम के इस युवा टैलेंट के कायल हो गए हैं। पोंटिंग ने यशस्वी की जमकर तारीफों के पुल बांधे हैं। इसके साथ ही पोंटिंग ने तीन अन्य युवा भारतीय बल्लेबाजों के नाम बताए हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में अपनी धाक जमाने का दमखम रखते हैं।

यशस्वी के फैन हुए पोंटिंग (Ponting became a fan of Yashasvi)

आईसीसी के शो पर बातचीत करते हुए रिकी पोंटिंग ने यशस्वी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "यशस्वी जायसवाल का इस बार का आईपीएल कुछ खास था। वह अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर रातों-रात सुपरस्टार बन गए। हर किसी को पता था कि वह एक काबिल युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन जो मैंने इस साल आईपीएल में देखा वो लाजवाब था।"

टेस्ट क्रिकेट में छा सकते हैं ये 3 बल्लेबाज (These 3 batsmen can dominate in Test cricket)

रिकी पोंटिंग ने इसके साथ ही तीन अन्य युवा भारतीय बल्लेबाजों के नाम बताए, जो क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में धमाल मचा सकते हैं। पोंटिंग ने रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान और पृथ्वी शॉ का नाम लिया। उन्होंने कहा, "ऐसे कई युवा खिलाड़ी हैं, जिनको टेस्ट क्रिकेट में खेलते देखने के लिए मैं बेताब हूं। उनका घरेलू रिकॉर्ड कमाल का रहा है, जिससे मैं काफी प्रभावित हूं। मुझे लगता है कि रुतुराज गायकवाड़ भी यशस्वी की तरह प्रदर्शन कर सकते हैं। मेरे हिसाब से वह काफी शानदार टेस्ट मैच प्लेयर बनेंगे। इसके साथ ही वह आने वाले कुछ सालों में हर फॉर्मेट में बढ़िया प्रदर्शन करके दिखाएंगे।"

पूर्व कंगारू कप्तान ने आगे कहा, "ऐसे में मुझे लगता है कि यह दो खिलाड़ी (रुतुराज-यशस्वी) आने वाले समय में लाजवाब प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही जैसे मैंने कहा कि सरफराज भी वो बल्लेबाज हैं, जिनके अंदर काफी टैलेंट है, पर शायद अभी तक हम उनकी काबिलियत को पूरी तरह से देख नहीं सके हैं।"

यह पढ़ें:

Sangeeta Phogat Wins Bronze Medal : पहलवान संगीता फोगाट ने हंगरी रैंकिंग सीरीज कुश्ती में जीता कांस्य पदक 

आखिरी ओवर में ली हैट्रिक, फिर अगली गेंद पर टूटा अफगान बॉलर का दिल

एशिया कप में कोई बदलाव नहीं, पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया; श्रीलंका में होगा भारत-पाक मैच