भारत के काम न आया रिचा घोष का संघर्ष, 7 रन हारी महिला टीम; 3-1 से गंवाई सीरीज

भारत के काम न आया रिचा घोष का संघर्ष, 7 रन हारी महिला टीम; 3-1 से गंवाई सीरीज

IND W vs AU W

IND W vs AU W

IND W vs AU W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज(t20 series) के चौथे मुकाबले में 7 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम(Australian team) ने बोर्ड पर 188 रन लगाए थे। लेकिन जवाब में टीम इंडिया पांच विकेट खोकर(Team India losing five wickets) 181 रन ही बना पाई। कांटे की टक्कर देने के बाद भी इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत हासिल नहीं कर पाई और अब ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

पेरी और गार्डनर का शानदार प्रदर्शन

अनुभवी एलीस पेरी की 42 गेंद में नाबाद 72 रन की पारी और एशले गार्डनर(Ashley Gardner) (42 रन और दो विकेट) के ऑलराउंड खेल के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को इस मुकाबले में मात दी। पेरी ने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़ने के अलावा गार्डनर के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 गेंद में 94 रन की साझेदारी की। गार्डनर ने 27 गेंद की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्को की मदद से 42 रन बनाए। आखिरी ओवरों में ग्रेस हैरिस ने महज 12 गेंद में 27 रन की आक्रामक पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने इस मैच में 19 चौके और 8 छक्के लगाये। भारत के लिए दीप्ति शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रही उन्होंने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं राधा यादव ने तीन ओवर में 26 रन देकर एक सफलता हासिल की।

7 रन से हार गई टीम इंडिया

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को  जरूरत के मुताबिक शुरुआत नहीं मिली लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंद में 46 रन , देविका वैद्य ने 26 गेंद में 32 रन और ऋचा घोष ने 19 गेंद में नाबाद 40 रन बनाकर टीम को मैच में बनाए रखा। बड़े स्कोर वाले इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच गार्डनर ने चार ओवर में महज 20 रन देकर दो विकेट लिए। अलाना किंग को भी दो सफलता मिली। उन्होंने तीन ओवर में 23 रन खर्च किए। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना (16 रन) और शेफाली वर्मा (11 रन) ने डार्सी ब्राउन के पहले ओवर में तीन चौके जड़े। स्मृति तीसरे ओवर में गार्डनर की गेंद पर बेथ मूनी को कैच देकर पवेलियन लौट गईं। पावरप्ले के आखिरी ओवर में शेफाली ने ब्राउन की लगातार गेंदों पर चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर पेरी को कैच थमा बैठी। पावरप्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 44 रन था। 

अगले ओवर में गेंदबाजी के लिए आईं स्पिनर अलाना किंग ने जेमिमाह रोड्रिग्ज (आठ रन) को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद हरमनप्रीत कौर और देविका वैद्य ने संभल कर बल्लेबाजी करने पर ध्यान दिया। मैच के 15वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आईं किंग की गेंद पर स्वीपशॉट लगाने की चक्कर में हरमनप्रीत ब्राउन को कैच थमा बैठीं। उन्होंने 30 गेंद की पारी में 6 चौक और 1 छक्का लगाने के अलावा देविका के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी कर टीम को मैच में बनाए रखा।

ऋचा घोष ने क्रीज पर आते ही शुरुआती दो गेंदों पर चौका लगाया। उन्हें 17वें ओवर में शूट्ट की गेंद  पर मैकग्रा ने कैच टपका कर जीवनदान दिया। इसी ओवर में देविका ने चौका लगाया लेकिन अगले ओवर में गार्डनर की गेंद पर वह स्टंप हो गईं। भारत को आखिरी दो ओवर में 38 रन चाहिए थे और ऋचा ने ग्राहम की शुरुआती दो गेंदों पर दो छक्के और फिर चौका जड़ दिया। आखिरी ओवर में टीम 20 रन चाहिए थे लेकिन ऋचा और दीप्ति की जोड़ी 12 रन ही बना सकी। 

यह पढ़ें: