Retired soldier destroys brother's family in Haryana
BREAKING
सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण; नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार में चुनाव से पहले महिला आरक्षण पर फैसला डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा

हरियाणा में रिटायर्ड फौजी ने खत्म किया भाई का परिवार

Retired soldier destroys brother's family in Haryana

Retired soldier destroys brother's family in Haryana

Retired soldier destroys brother's family in Haryana- कालका।  रायपुर रानी के नजदीक गांव रतोर (खेतो में डेरा) में रिटायर्ड फौजी ने अपने ही भाई के पूरे परिवार को तेजधार हथियार से खत्म कर दिया। आरोपी ने अपनी मां-भाई समेत 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी। मरने वालों में भाई की 5 महीने का बेटी और 6 महीने का बेटा भी शामिल है। यह घटना रविवार रात को नारायणगढ़ थाना के गांव पीर माजरी के पास गांव रतोर की बताई जा रही है। मरने वालों में आरोपी की मां, उसका भाई, भाई की पत्नी और इनके 2 बच्चे शामिल हैं।

इनकी पहचान हरीश कुमार (35), उसकी पत्नी सोनिया (32), मां सरोपी देवी (65), हरीश की बेटी यशिका (5) और 6 माह का बेटा मयंक के रूप में हुई है। इस बीच आरोपी के पिता ओम प्रकाश ने वारदात का विरोध किया तो आरोपी ने पिता को भी पीटकर घायल कर दिया। वहीं, भाई की एक बेटी को आरोपी ने गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गया।

सूचना मिलने पर अंबाला एस.पी सुरेंद्र कुमार ने रात को ही करीब 3 बजे घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने अधजले शवों को अंबाला कैंट अस्पताल पहुंचाया। आरोपी के घायल पिता ओम प्रकाश नारायणगढ़ के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन हैं, जबकि मृतक की बेटी को चंडीगढ़ पी.जी.आई रेफर कर दिया गया है। अब पुलिस इस मामले की विस्तार से जांच कर रही है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रिटायर्ड फौजी मौके से फरार हो गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं।

जमीन को लेकर थी रंजिश

प्राथमिक सूचना के मुताबिक, आरोपी रिटायर्ड फौजी भूषण कुमार ने वारदात को अंजाम देने के बाद रात को ही शवों को जलाने का प्रयास किया। वारदात का कारण दोनों भाइयों के बीच जमीनी विवाद बताया जा रहा है। रिटायर्ड फौजी का अपने भाई के साथ 2 एकड़ जमीन पर रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। इसे लेकर पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था। आरोपी उसी की रंजिश रखे हुआ था।