Rajiv Tiwari charged as Member Secretary of Right to Service Commission
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

राजीव तिवारी को राइट टू सर्विस कमीशन के मेंबर सेक्रेट्री का चार्ज

Rajiv-Tiwari

Rajiv Tiwari charged as Member Secretary of Right to Service Commission

चंडीगढ़/ साजन शर्मा

चंडीगढ़ प्रशासन में डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन के पद पर कार्यरत राजीव तिवारी को राइट टू सर्विस कमीशन के मेंबर सेक्रेट्री का चार्ज सौंपा गया है। अपने वर्तमान प्रभार के अलावा इस पद पर भी वह अपनी सेवाएं देंगे। एडवाइजर धर्मपाल ने इस संदर्भ में सोमवार को आदेश जारी किये। पीसीएस सौरभ कुमार अरोड़ा को इस प्रभार से मुक्त किया गया है। यहां बता दें कि राजीव तिवारी चंडीगढ़ प्रशासन के हर विभाग में अब तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सभी विभागों के कामकाज में उनकी निपुणता रही है। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरी आफिसर के एडीशनल सेक्रेट्री, स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरटी के सब रजिस्ट्रार के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं। एस्टेट ऑफिस व चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड में भी वह लंबे समय तक कामकाज कर चुके हैं।