Rain red alert in UP schools closed heavy rain warning issued for these 15 states

Weather Alert: यूपी में रेड अलर्ट, स्कूल बंद, इन 15 राज्यों के लिए भरी बारिश की चेतावनी जारी

Rain red alert in UP schools closed heavy rain warning issued

Red alert in UP, schools closed, heavy rain warning issued for these 15 states

Weather Alert: उत्तर प्रदेश में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। हालात को देखते हुए आज कई जिलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। लखनऊ में कल भी स्कूल बंद रखे गये. मौसम विभाग ने आज यूपी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और नॉर्थ ईस्ट समेत करीब 15 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी (Punjab Weather Update) दी गई है। मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण भूस्खलन की चेतावनी दी है। बताया गया कि 15 सितंबर तक यूपी में भारी बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को मौसम सुहावना रहेगा। हल्की बारिश हो सकती है।

महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों को अब नहीं बक्शा जायेगा, सरकार ने कार्यवाही करते हुए लिए ये बड़ा फैसला 

आईएमडी का कहना है कि उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के टकराव के कारण उत्तर प्रदेश समेत पूर्वी और मध्य भारत में भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है।

यूपी की राजधानी लखनऊ में कल 109 मिमी बारिश हुई, जिससे हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। बाराबंकी जिले में 346 मिमी तक मानसूनी वर्षा हुई। मंगलवार को भी यूपी के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, अंडमान-निकोबार, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसी तरह तेलंगाना, राजस्थान, पूर्वोत्तर और सिक्किम के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

बिहार, झारखंड, तमिलनाडु और आंतरिक कर्नाटक सहित पश्चिमी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली की बात करें तो हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पंजाब और हरियाणा में भी बारिश होने की संभावना है।