PVR Give Movie Subscription Plan to Audience will Watch 10 Movies in Cinemas

PVR ने दर्शकों को दिवाली से पहले दिया तोहफा, इस प्लान की सब्सक्रिप्शन में महीने भर सिनेमा में देख पाएंगे मुफ्त फिल्में, देखें ख़ास खबर

PVR Give Movie Subscription Plan to Audience will Watch 10 Movies in Cinemas

PVR Give Movie Subscription Plan to Audience will Watch 10 Movies in Cinemas

PVR Movie Subscription Plan: आजकल लोगों में बढ़ते OTT के क्रेज के कारण दर्शक सिनेमाघरों से दूर हो रहे हैं। दरअसल, दर्शकों को मल्टीप्लेक्स की ओर आकर्षित करने के लिए पीवीआर आईनॉक्स (PVR Inox) एक जबरदस्त ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर में दर्शकों को सिनेमाघरों तक आकर्षित करने के लिए मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर एक सब्सक्रिप्शन स्कीम देगा। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, 699 रुपये देने पर 1 महीने में अनलिमिटेड सिनेमा देखने का प्लान शुरू किया है। जिसमें 70 रुपये प्रति फिल्म के हिसाब से पूरे हफ्ते में 10 फिल्में देखी जा सकेंगी।

फ़िल्म "मैं हूं अटल" पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर आधारित है, छोटे पर्दे पर दिखाई जाएगी शो के माध्यम से  

योजना के नियम एवं शर्तें
PVR का यह ऑफर देश का पहला इन-थिएटर मूवी सब्सक्रिप्शन ऑफर बताया जा रहा है। हालांकि, इस सब्सक्रिप्शन प्लान में कुछ नियम और शर्तें शामिल होंगी। इस ऑफर के तहत फिल्में केवल सप्ताह के दिनों में ही देखी जा सकेंगी। यह प्लान भारत के दक्षिणी राज्यों और इनसिग्निया और आईमैक्स जैसी प्रीमियम स्क्रीन पर उपलब्ध नहीं है। इस योजना के तहत एक दिन में केवल एक ही टिकट बुक किया जा सकता है, साथ ही ग्राहकों को हर बार सब्सक्रिप्शन के जरिए टिकट खरीदने पर एक सरकारी आईडी साथ रखनी होगी।

PVR INOX Launches New Monthly Subscription Plan: “10 Films for Rs. 699” –  Timeline Daily

कंपनी यह प्लान क्यों लेकर आ रही है?
दरअसल, पीवीआर अपनी स्क्रीन पर दर्शकों की संख्या बढ़ाने और नए दर्शक समूह जोड़ने पर भी विचार कर रहा है। कोरोना महामारी के कारण, सिनेमा में उपस्थिति में गिरावट आई है, जो अभी भी प्री-कोविड स्तर से 20 प्रतिशत कम है, इसलिए थिएटर भी बड़ी संख्या में वृद्ध लोगों को वापस लाने पर विचार कर रहे हैं। पीवीआर से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, इससे कंपनी को गृहिणियों और वरिष्ठ नागरिकों को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित करने का मौका मिलेगा।

PVR Movie Subscription Plan

पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा कि पीवीआर आईनॉक्स में 35-40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के सिनेमाघरों में जाने की आवृत्ति में गिरावट देखी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी सिनेमा हॉल के लिए सप्ताह के दिनों में थिएटरों को भरना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन इस तरह के ऑफर से सोमवार से गुरुवार तक दर्शकों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी।