पंजाब में AAP नेता पर गोलियां चलीं; बाइक पर आए बदमाशों ने लगभग 15 राउंड फायर किए, फिर यह धमकी देकर हुए फरार, दहशत

Punjab AAP Leader Daljit Raju Firing Attack In Fagwara Crime News

Punjab AAP Leader Daljit Raju Firing Attack In Fagwara Crime News

Punjab AAP Leader Firing: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है लेकिन फिर भी यहां बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे पार्टी के नेता पर गोलियां चला रहे हैं। दरअसल फगवाड़ा में आप के वरिष्ठ नेता दलजीत राजू पर हमला हुआ है। दलजीत राजू के घर पर बाइक से आए 2 बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की है। दलजीत राजू इस हमले में बाल-बाल बचे। वहीं गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। साथ ही दलजीत राजू का पूरा परिवार डर के साये में आ गया।

बदमाशों ने लगभग 15 राउंड फायर किए

हमले की यह पूरी वारदात देर रात 1 बजे के आसपास की बताई जा रही है। उस समय दलजीत राजू अपने परिवार के साथ घर पर ही मौजूद थे। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने लगभग 15 से 16 राउंड फायर किए हैं। इसके बाद वह 5 करोड़ रुपए की फिरौती से जुड़ी धमकी देकर फरार हो गए। वहीं वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से कारतूसों के खाली खोल बरामद किए हैं। भागते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। पुलिस ने फुटेज निकाली हैं।

पंजाब RSS कार्यकर्ता मर्डर केस में एनकाउंटर; पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया मुख्य शूटर, गोलीबारी में एक हेड कांस्टेबल भी घायल