पंजाब सरकार ने 2024 की छुट्टियों की लिस्ट की जारी, देखें किस किस दिन है त्यौहार

Punjab government has released the list of holidays for 2024

Punjab government has released the list of holidays for 2024- चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने साल 2024 में आने वाली सरकारी छुट्टियों का ऐलान करते हुए लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट में काफी छुट्टियां ऐसी है जो शनिवार और रविवार के दिन हैं। 13 जनवरी को लोहड़ी के दिन शनिवार, श्री गुरु रविदास जयंती 24 फरवरी (शनिवार),13 अप्रैल वैसाखी (शनिवार), 14 अप्रैल डॉ. बी.आर अंबेडकर जयंती (रविवार), 21 अप्रैल महावीर जयंती (रविवार) समेत काफी छुट्टियां रविवार और शनिवार के दिन पड़ रही हैं। कुल 6 छुट्टियां शनिवार और 2 छुट्टियां रविवार को है।