Punjab Schools Timing Changed| पंजाब में स्कूलों की टाइमिंग बदली; सर्दी की छुट्टियां आज खत्म हो रहीं,

पंजाब में स्कूलों की टाइमिंग बदली; नहीं बढ़ीं सर्दी की छुट्टियां, शिक्षा विभाग का यह आदेश पढ़ लें स्टूडेंट्स

Punjab Schools Winter Timing Changed Again News Update

Punjab Schools Winter Timing Changed Again News Update

Punjab Schools Timing Changed: इन दिनों विकराल ठंड हो रही है और ऊपर से घने कोहरे की मार भी पड़ रही है। कोहरे की वजह से सुबह घर से निकलना बड़ा मुश्किल हो जाता है। इसीलिए पंजाब में स्कूलों की एक बार फिर टाइमिंग बदल दी गई है। दरअसल, अब 1 जनवरी 2024 से 14 जनवरी तक पंजाब के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे। जबकि स्कूलों की छुट्टी पूर्व निर्धारित समय पर होगी। यानि दोपहर 3 बजे।

बता दें कि, इससे पहले शिक्षा विभाग ने पंजाब के स्कूलों में सर्दी की जो टाइमिंग तय की थी वो सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक थी। सर्दी शुरू होने के बाद पिछले दिनों ही यह टाइमिंग घोषित की गई थी। इसके बाद 22 दिसंबर को स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी गईं। शिक्षा विभाग ने ठंड के चलते 31 दिसंबर तक के लिए स्कूल बंद कर दिये थे। यानि सर्दी की छुट्टियां आज खत्म हो रहीं हैं। माना जा रहा था कि, शिक्षा विभाग द्वारा सर्दी की इन छुट्टियों को और आगे बढ़ाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

शिक्षा विभाग का आदेश

Punjab Schools Winter Timing Changed Again News Update
Punjab Schools Winter Timing Changed Again News Update